उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक ने झांसा देकर 6 साल तक किया युवती से दुष्कर्म, शादी की बात आते ही साथ छोड़ा - नेहरू कॉलोनी थाना

देहरादून में एक युवती ने शादी का झांसा देकर योन शोषण करने का आरोप लगाया है. युवती ने नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 3, 2019, 9:04 AM IST

Updated : Jul 3, 2019, 12:51 PM IST

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक शख्स पर शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. इस मामले में युवती ने थाना नेहरू कॉलोनी में तहरीर भी दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 376 के तहत राघवेंद्र चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती योगेंद्र चौहान के साथ पिछले से 6 साल से रिलेशन में है. युवती ने आरोप लगाया है कि राघवेंद्र चौहान पिछले 6 साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा है और अब शादी की करने से इनकार कर रहा है.

पढ़ें- रुड़की नगर निगम चुनाव को लेकर बसपा ने किया मंथन, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर राघवेंद्र चौहान के खिलाफ धारा 376 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि तत्थों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 3, 2019, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details