देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक शख्स पर शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. इस मामले में युवती ने थाना नेहरू कॉलोनी में तहरीर भी दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 376 के तहत राघवेंद्र चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती योगेंद्र चौहान के साथ पिछले से 6 साल से रिलेशन में है. युवती ने आरोप लगाया है कि राघवेंद्र चौहान पिछले 6 साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा है और अब शादी की करने से इनकार कर रहा है.