देहरादून:दुष्कर्म व यौन उत्पीड़न मामले में जांच अधिकारी बदलने के बाद भाजपा विधायक महेश नेगी ने सीओ सदर ऑफिस पहुंचकर अपना बयान दर्ज करवाया है. सीओ सदर अनुज कुमार ने शाम 7:30 बजे से रात 8:35 बजे तक विधायक के बयान दर्ज किए. इससे पहले उनपर आरोप लग रहे थे कि वह पुलिस पूछताछ व बयान देने में स्वास्थ्य का हवाला देकर लेटलतीफी कर रहे हैं. देहरादून डीआईजी ने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए नेहरू कॉलोनी सीओ पल्लवी त्यागी की जगह अब सीओ सदर ऑफिसर अनुज कुमार को सौंपते हुए बिना किसी दबाव के निष्पक्ष जांच करने के कड़े आदेश दिए हैं.
वहीं, भाजपा विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म व यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने के मामले में फंसी महिला ने एक और गंभीर आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि विधायक की पत्नी ने उसे मुंह बंद करने के लिए पहले 5 फिर 25 लाख रुपये तक ऑफर किये थे, लेकिन उसने इस ऑफर को ठुकराते हुए विधायक के कारनामों को उजागर करते हुये न्याय दिलाने की मांग की.
बता दें ब्लैकमेलिंग केस में बुधवार को आरोपित महिला और उसकी भाभी से नेहरू कॉलोनी पुलिस ने घंटों चौकी में बैठाकर मामले से जुड़ी पूछताछ की. इससे पहले विधायक और उनके बेटे से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी हैं. अब पुलिस 160 के तहत विधायक के बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
पढ़ें-यौन शोषण केस: ईटीवी भारत से बोले बीजेपी MLA महेश नेगी- जल्द करेंगे बड़ा खुलासा
न्याय के लिए हाईकोर्ट की शरण में जाउंगी: आरोपित महिला
वहीं, नेहरू कॉलोनी चौकी में दो बार आकर बयान देने वाली आरोपित महिला ने बुधवार को मीडिया से खुलकर बात की. जिसमें महिला ने कहा कि पुलिस ने विधायक की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. मगर, उनके द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस विधायक के खिलाफ मुकदमा क्यों दर्ज नहीं कर रही है. उन्होंने कहा साफ तौर पर नजर आ रहा है कि पुलिस राजनीतिक दबाव में है. महिला ने कहा कि पुलिस से सहयोग न मिलने के कारण अब वह न्याय के लिए हाईकोर्ट की शरण में जा रही है.
पढ़ें-BJP MLA यौन शोषण मामला: पेचीदा हुआ केस, अब विधायक की पत्नी ने उठाया ये कदम