उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, WhatsApp से बुकिंग और PhonePay से लेते थे एडवांस

देहरादून पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पति-पत्नी WhatsApp के जरिए ग्राहकों की बुकिंग करते थे और PhonePay के जरिए एडवांस रकम लेते थे.

देहरादून में सेक्स रैकेट का भंडाफोड
देहरादून में सेक्स रैकेट का भंडाफोड

By

Published : Aug 17, 2021, 3:13 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 10:04 PM IST

देहरादून: थाना बसंत विहार पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नर्मदा एनक्लेव जीएमएस रोड से रैकेट में शामिल दो महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी WhatsApp के जरिए बुकिंग करते थे. वसंत बिहार पुलिस को 16 अगस्त को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि नर्मदा एनक्लेव जीएमएस रोड में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है.

थाना स्तर पर एक टीम गठित कर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को बताया गया. थाना बसंत विहार की पुलिस टीम और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून की टीम ने एक साथ 6 नर्मदा एंक्लेव जीएमएस रोड स्थित एक मकान पर दबिश दी.

इस दौरान कमरे से एक महिला और पुरुष बाहर आए. उस शख्स ने अपना नाम संदीप शर्मा बताया और महिला को अपनी पत्नी बताया. इसी बीच पुलिस को एक कमरे में एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले. पुलिस पूछताछ में आरोपी संदीप शर्मा ने बताया कि उसकी पत्नी के दिल्ली और गाजियाबाद की कुछ महिलाओं से संपर्क हैं, जो इस कार्य में शामिल हैं. उन्हें फोन कर देहरादून स्थित मकान पर बुलाया जाता है और फिर WhatsApp पर ग्राहकों से बातचीत कर महिलाओं तक उन्हें पहुंचाता जाता है. दिल्ली-गाजियाबाद से आने वाली लड़कियों को बुकिंग का 50 प्रतिशत दिया जाता था.

पढ़ें:डबल मर्डर: मां-बेटी का धारदार हथियार से कत्ल कर झाड़ियों में फेंका

थाना बसंत विहार प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी पैसों का लेनदेन फोन-पे के जरिए ही करते थे. संदीप और उसकी पत्नी ने 16 अगस्त को दिल्ली से एक लड़की को बुलाया था, जिसकी जानकारी मिलने पर एक ग्राहक रविकांत बताये गए पते पर नर्मदा एनक्लेव पहुंचा.

इसी दौरान पुलिस की छापेमारी हुई और चारों लोग पकड़े गए. पुलिस ने इस दौरान बुकिंग में इस्तेमाल होने वाले फोन के साथ अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं. संदीप शर्मा (मकान मालिक), रविकांत (ग्राहक) और दोनों महिलाओं को देवभूमि की छवि को धूमिल करना और 4/5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 में गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Aug 17, 2021, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details