ऋषिकेश: तीर्थनगरी में अब हर गली में सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा. 350 करोड़ की लागत से 180 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाने का काम किया जाएगा. ये काम हरिद्वार में आयोजित कुंभ 2021 के बाद शुरू हो जाएगा. भारत सरकार द्वारा ये कार्य नमामि गंगे परियोजना के तहत करवाया जाएगा. साथ ही विभाग ने इसकी डीपीआर तैयार कर दिया है.
नमामि गंगे परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप कश्यप ने बताया कि ऋषिकेश के आसपास के क्षेत्रों को मिलाकर लगभग 180 किलोमीटर तक सीवर लाइन बिछाने का काम किया जाएगा. ये काम हरिद्वार कुंभ 2021 के बाद शुरू किया जाएगा. इस पूरे कार्य में 350 करोड़ रुपए का खर्च आएगा.