उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष के क्षेत्र हरिपुर कलां के लोग परेशान, घरों में घुस रही सीवर की गंदगी - विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

ऋषिकेश के हरिपुर कलां में सीवरेज लाइन ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी लोगों के घरों के अंदर घुस रहा है. ऐसे में उन्हें डेंगू समेत अन्य बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है. जबकि, यह क्षेत्र विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा क्षेत्र में आता है. वो ही यहां के विधायक हैं.

sewer water
सीवर की गंदगी

By

Published : Sep 4, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 4:50 PM IST

ऋषिकेशः एक ओर जहां प्रशासन के नुमाइंदे डेंगू से बचाव के लाख दावे कर रहे हैं, वहीं हरिपुर कलां के लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. हरिपुर में जन प्रतिनिधियों और सरकारी नुमाइंदों की लापरवाही की वजह से लोगों के घरों में सीवर का पानी घुस रहा है, जो सीधे प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों को डेंगू समेत अन्य बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है.

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के दावों की कलई लगातार खुलती जा रही है. हरिपुर कलां ग्राम सभा में कीचड़ से सनी सड़कों से होकर गुजरना, जहां क्षेत्र वासियों के लिए चुनौती बना हुआ है वहीं दूसरी ओर स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी राजकीय इंटर कॉलेज से लेकर प्रेम विहार चौक तक की सड़क की सीवरेज लाइन ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी लोगों के घरों के अंदर घुस रहा है. आए दिन इसकी वजह से हादसे भी हो रहे हैं. रात के समय तो इस मार्ग से गुजरना खतरे से खाली नहीं है.

हरिपुर कलां में लोगों के घरों में घुसा सीवर का पानी.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में भूमि पूजन के बाद अभी तक शुरू नहीं हुआ निगम कार्यालय का निर्माण, जानिए कारण

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात का गंदा पानी उनके घरों में घुस गया था. साथ ही दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई. सड़क पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गई. ऐसे में स्थानीय लोगों ने ही सीवर का ढक्कन उठाकर पानी के ओवरफ्लो को कम किया. स्थानीय निवासी और आम आदमी पार्टी के नेता राजे सिंह नेगी ने बताया कि यह समस्या बीते कई सालों से बनी हुई है. सीवर ओवरफ्लो होने के कारण बरसात का पानी लगातार सड़क पर बहता रहता है. जिसका आज तक कोई स्थानी समाधान नहीं हो पाया है.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा का ये हालःउन्होंने बताया कि इसके चलते स्कूली बच्चों, बीमार लोगों को रोजाना काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही गंदे पानी के कारण संक्रमण फैलने की भी आशंका बनी हुई है. उन्होंने स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल पर हरिपुर कलां क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक चुनाव के बाद से केवल स्वागत समारोह और सहायता के चेक बांटने तो हरिपुर आते हैं, लेकिन यहां की जो मूल समस्या है, उनका आज तक कोई समाधान नहीं हुआ.

Last Updated : Sep 4, 2021, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details