देहरादून: प्रदेश की राजधानी देहरादून को एक तरफ स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ आज भी राजधानी के कई इलाकों में खुले में सीवर का पानी बहता देखा जा सकता है.
राजधानी के मुख्य और व्यस्त सड़कों में से एक आढ़त बाजार से सहारनपुर चौक की ओर जाने वाली सड़क पर बीते 2 महीनों से सीवर का पानी बह रहा है. स्थानीय लोगों ने कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से इसकी शिकायत की है. बावजूद इसके अभीतक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय निवासी अक्षत गोयल ने बताया कि सीवर के लीकेज की समस्या से कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है. लेकिन इसके बावजूद आज भी सीवर सड़क पर बह रहा है. जिसकी वजह से पूरे इलाके में बदबू फैलने के साथ ही संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना रहा है. वहीं, सीवर के सड़क पर बहने के चलते पैदल चलने वाले लोगों के अलावा वाहन चालकों को भी खासी दिक्कत होती है.