डोईवाला:मुख्यमंत्री की घोषणाओं को अधिकारी कितनी गंभीरता से लेते है, इसका एक उदाहरण डोईवाला में देखने को मिल रहा है. कुछ समय पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला के कार्यक्रम में घोषणा की थी कि जल्द ही सूसुआ नदी के पानी को ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर पीने योग्य बनाया जाएगा, लेकिन आपको जानकार ताज्जुब होगा जिस नदी के पानी को सीएम पीने योग्य बनाने की बात कर रहे थे, आज वह नदी सीवर में तब्दील हो चुकी है.
स्थानीय लोग बताते हैं कि कभी सूसुआ नदी का पानी पीने की काम में लाया जाता था. लेकिन अब ये नदी धीरे-धीरे सीवर में तब्दील हो गई है. देहरादून की सारी गंदगी और सीवर का पानी इस नदी में डाले जाने के बाद यह दूषित हो गया है.