ऋषिकेश:गंगा की स्वच्छता और सुरक्षा के दावे करने वाले सरकार और मंत्रियों की पोल खुलती नजर आ रही है. ऋषिकेश में ही गंगा दूषित होती दिखाई दे रही है.
बता दें कि ऋषिकेश की चन्द्रभागा नदी से होते हुए हजारों लीटर गंदा पानी गंगा में जाकर मिल रहा है. ताज्जुब ये है अधिकारियों को इस बात की खबर तक नहीं है. भैरव कॉलोनी के पास चन्द्रभागा नदी के किनारे तटबंध बनाया गया. उसी तटबन्ध के नीचे से एक पाइपलाइन निकाली गई है. जिसमें भैरव कॉलोनी के लोगों के घरों का नाला जुड़ा हुआ है. इतना ही नहीं, भैरव कालोनी के साथ-साथ गाड़ियों की धुलाई करने के बाद भी वहां का गंदा पानी गंगा में ही मिल रहा है.