देहरादून का ट्रैफिक सुधारने के लिए चल रहा ऑपरेशन देहरादून: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिये इन दिनों ई रिक्शा, सिटी बस और विक्रम के चेकिंग का अभियान चल रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए विक्रम और सिटी बसों की बेलगाम शैली पर लगाम लगाने के लिए 2 दिन में 180 विक्रम और 35 सिटी बस पर कार्रवाई की है. इनमें से 67 वाहन सीज किए गए हैं.
उत्तराखंड में यातायात पुलिस का विक्रम और सिटी बस सुधार अभियान जारी है. शहर के अन्दर सिटी बस, विक्रम और ई-रिक्शा चालकों द्वारा मन-माफिक तरीके से तिराहों और चौराहों पर वाहन खड़े करनें की प्रवृत्ति और प्रतिबंधित मार्गों पर चलाने के कारण यातायात पुलिस कार्रवाई कर रही है. शहर के अन्दर सिटी बस, विक्रम और ई-रिक्शा वाहन चालकों द्वारा मार्गों पर कहीं भी रुक कर सवारियों को बैठाने और उतारने से ट्रैफिक का फ्लो बाधित हो रहा है. साथ ही साथ ही उन वाहन चालकों द्वारा लेफ्ट टर्न पर ही वाहनों को खड़ा कर सवारी उतारी और बैठाई जा रही है. इससे अन्य वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
सुधार ना आने पर पर्मिट भी कैंसिल किया जा सकता है: प्रतिबन्धित मार्गों पर वाहनों का संचालन भी किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में शहर की यातायात व्यवस्था को सही करने के लिए सिटी बस, विक्रम और ई-रिक्शा वाहनों पर कार्रवाई की गयी. 14 मार्च से शुरू हुई इस कार्रवाई में 180 विक्रम और 35 सिटी बसों पर एक्शन लिया गया. इनमें से 67 वाहन सीज किए गए हैं. एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि सिटी बस और विक्रम वाहनों का इस प्रकार से लेफ्ट टर्न बाधित करने के कारण, चौराहे पर खड़े होने से ग्रीन लाइट के समय बाक़ी वाहन पास होने में समय लगता है, जिससे चौराहे पर लम्बी क़तारें लगती हैं. साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा इस तरह की गलती की जाती है तो पर्मिट कैन्सल करने की कार्रवाई भी की जा सकती है.
उधम सिंह नगर में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान:उधम सिंह नगर जनपद में भी लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सितारगंज में एआरटीओ प्रवर्तन ने चेकिंग अभियान चलाया. वाहन चेकिंग के दौरान एआरटीओ ने ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रक और गैस डिलीवरी वाहन को फिटनेस व टैक्स जमा ना होने के चलते सीज किया. वही एआरटीओ ने 10 कमर्शियल वाहनों को अनियमित पाए जाने पर नकद चालान काटा. सितारगंज क्षेत्र में आज उधम सिंह नगर जनपद के एआरटीओ प्रवर्तन विपिन सिंह ने बिना परमिट बिना टैक्स जमा किए डग्गामारी से चल रहे वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें:Theft in Mussoorie: कार चालक को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, लाखों रुपए उड़ा ले गया चोर
वहीं मीडिया से वार्ता में एआरटीओ उधम सिंह नगर विपिन सिंह ने बताया कि सितारगंज क्षेत्र में आज परिवहन विभाग द्वारा वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान उन्होंने कई वाहनों को चेक किया, जिसमें से एक ओवरलोड ट्रक और गैस डिलीवरी वाहन सीज किये गए. दोनों ही वाहनों का काफी सालों से टैक्स जमा नही किया गया था. वहीं दोनों ही वाहनों की फिटनेस भी नहीं थी. वाहन चेकिंग के दौरान एआरटीओ विपिन सिंह ने 10 से अधिक वाहनों में अनियमितता पाए जाने पर उनके चालान किये. वहीं एआरटीओ विपिन सिंह ने बताया कि आगे भी परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह के वाहनों पर कार्रवाई जारी रहेगी.