उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून एसएसपी ने किए 29 दारोगा और इंस्पेक्टरों के तबादले, ये है लिस्ट और नया तैनाती स्थल - दारोगा और इंस्पेक्टरों के तबादले

कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जिले में तैनात 29 दारोगा व 13 इंस्पेक्टरों को इधर-उधर किया है. साथ ही एसएसपी ने स्थानांतरण करते हुए उनको तत्काल नवनियुक्त स्थान के लिए रवाना करने के निर्देश जारी किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2022, 10:37 AM IST

Updated : Aug 12, 2022, 1:02 PM IST

देहरादून: स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुमार (Dehradun SSP Dalip Singh Kumar) ने जिले में तैनात 29 दारोगा व इंस्पेक्टर के बंपर तबादले (Transfer to Uttarakhand Police) के आदेश जारी किए हैं. एसएसपी के आदेश के मुताबिक 16 सब-इंस्पेक्टर (Uttarakhand Police Sub Inspector) को वर्तमान तैनाती से नए जगहों में स्थानांतरण कर नई तैनाती दी गई है. जबकि 13 इंस्पेक्टरों (Uttarakhand Police Inspector Transfer) को नए थाना कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है. इन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण के निर्देश दिए गए हैं.

कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जिले में तैनात 29 दारोगा व 13 इंस्पेक्टरों को इधर-उधर किया है. साथ ही एसएसपी ने स्थानांतरण करते हुए उनको तत्काल नवनियुक्त स्थान के लिए रवाना करने के निर्देश जारी किए गए हैं. सब-इंस्पेक्टर बलदेव सिंह वर्तमान तैनाती पुलिस लाइन से नई तैनाती वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रायपुर व सब-इंस्पेक्टर विनय शर्मा वर्तमान तैनाती कोतवाली मसूरी से नई तैनाती चौकी प्रभारी करनपुर की जिम्मेदारी दी है.

इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट थाना प्रभारी कैंट से कार्यमुक्त कर नई तैनाती विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व इंस्पेक्टर मनोज मनवाल प्रभारी निरीक्षक डोईवाला कोतवाली से नई तैनाती प्रभारी सीनियर सिटीजन सेल पुलिस कार्यालय की जिम्मेदारी दी है. इंस्पेक्टर दिगपाल सिंह कोहली प्रभारी डीसीसी पुलिस कार्यालय से कार्यमुक्त कर मसूरी कोतवाल प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है.
पढ़ें-SSP ने किए निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के तबादले, भूपेंद्र बृजवाल को सौंपी बाजपुर कोतवाली की कमान

सब इंस्पेक्टर के तबादलों की सूची

  • सब-इंस्पेक्टर नवीन जुयाल वर्तमान तैनाती पुलिस लाइन से नई तैनाती वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली पटेल.
  • सब-इंस्पेक्टर लोकेंद्र बहुगुणा वर्तमान तैनाती पुलिस कार्यालय से नई तैनाती चौकी प्रभारी आईएसबीटी.
  • सब-इंस्पेक्टर बलदेव सिंह वर्तमान तैनाती पुलिस लाइन से नई तैनाती वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रायपुर.
  • सब-इंस्पेक्टर सुभाष ज़ख्मोला वर्तमान तैनाती पुलिस लाइन से नई तैनाती चौकी प्रभारी धारा चौकी, कोतवाली.
  • सब-इंस्पेक्टर पंकज तिवारी वर्तमान तैनाती चौकी प्रभारी हरबर्टपुर से कार्यमुक्त कर नई तैनाती चौकी प्रभारी जोगीवाला.
  • सब-इंस्पेक्टर नरेंद्र पुरी वर्तमान तैनाती चौकी प्रभारी हाथीबड़कला से नई जिम्मेदारी चौकी प्रभारी नयागांव कोतवाली पटेल नगर.
  • सब-इंस्पेक्टर मयंक तिवारी वर्तमान पुलिस लाइन से नई तैनाती चौकी प्रभारी सर्किट हाउस.
  • सब-इंस्पेक्टर विनय शर्मा वर्तमान तैनाती कोतवाली मसूरी से नई तैनाती चौकी प्रभारी करनपुर.
  • सब-इंस्पेक्टर वैभव गुप्ता वर्तमान तैनाती पुलिस लाइन से नई तैनाती चौकी प्रभारी हरबर्टपुर.
  • सब-इंस्पेक्टर हर्ष अरोड़ा वर्तमान तैनाती वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर से नई तैनाती चौकी प्रभारी हाथीबड़कला.
  • सब-इंस्पेक्टर संदीप रावत पुलिस लाइन से नई तैनाती चौकी प्रभारी कुल्हाल.
  • सब-इंस्पेक्टर अमित वर्तमान तैनाती चौकी प्रभारी कुल्हाल से नई तैनाती कोतवाली ऋषिकेश.
  • सब-इंस्पेक्टर आशीष रावत वर्तमान तैनाती वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायपुर से नई तैनाती कोतवाली देहरादून.
  • सब-इंस्पेक्टर मिथुन वर्तमान तैनाती चौकी प्रभारी धारा से नई तैनाती कोतवाली पटेल नगर.
  • सब-इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्तमान तैनाती चौकी प्रभारी मयूर विहार से नई तैनाती कोतवाली ऋषिकेश.
  • सब-इंस्पेक्टर गिरीश चंद वर्तमान तैनाती पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुर.

इन इंस्पेक्टरों को किया गया इधर-उधर

  • इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत वर्तमान तैनाती प्रभारी एसआईएस शाखा से नई तैनाती थाना कैंट प्रभारी.
  • इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट थाना प्रभारी कैंट से कार्यमुक्त कर नई तैनाती विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक.
  • इंस्पेक्टर रविंद्र शाह वर्तमान तैनाती प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर से कार्यमुक्त कर नई तैनाती पुलिस कार्यालय.
  • इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी वर्तमान तैनाती पुलिस लाइन से नई तैनाती कोतवाली पटेल नगर प्रभारी.
  • निरीक्षक इंस्पेक्टर राजेश शाह पुलिस लाइन से नई तैनाती प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला.
  • इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी पुलिस लाइन से नई तैनाती थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी निरीक्षक.
  • इंस्पेक्टर मनोज मनवाल प्रभारी निरीक्षक डोईवाला कोतवाली से नई तैनाती प्रभारी सीनियर सिटीजन सेल पुलिस कार्यालय.
  • इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान वर्तमान तैनाती प्रभारी निरीक्षक थाना नेहरू कॉलोनी से कार्यमुक्त कर नई तैनाती पुलिस कार्यालय.
  • इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी से कार्यमुक्त कर नई जिम्मेदारी प्रभारी डीसीसी पुलिस कार्यालय.
  • इंस्पेक्टर दिगपाल सिंह कोहली प्रभारी डीसीसी पुलिस कार्यालय से कार्यमुक्त कर मसूरी कोतवाल प्रभारी.
  • इंस्पेक्टर होशियार सिंह पंखोड़ी प्रभारी सीनियर सिटीजन सेल से कार्यमुक्त कर नई तैनाती थाना वसंत विहार प्रभारी इंस्पेक्टर.
  • सब-इंस्पेक्टर विनोद सिंह राणा थाना बसंत बिहार प्रभारी से कार्यमुक्त कर नई तैनाती पुलिस कार्यालय.
Last Updated : Aug 12, 2022, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details