मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों दो फिल्मों द कश्मीर फाइल्स और बधाई दो हो शूटिंग चल रही है. अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इन दिनों मसूरी में ही है. गुरुवार को मसूरी में कई इलाकों में दोनों फिल्मों के कई सीन फिल्माए.
मसूरी में 'द कश्मीर फाइल्स' और बधाई दो फिल्म की शूटिंग - बधाई दो फिल्म की मसूरी में शूटिंग
पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों दो फिल्मों द कश्मीर फाइल्स और बधाई दो हो शूटिंग चल रही है. अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इन दिनों मसूरी में ही हैं.
![मसूरी में 'द कश्मीर फाइल्स' और बधाई दो फिल्म की शूटिंग Mussoorie news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10416588-840-10416588-1611851299757.jpg)
Mussoorie news
पढ़ें-पुलवामा में तीन आतंकियों को ढेर करने वाले मेजर विनोद कापड़ी को मिलेगा सेना मेडल
अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को देखने के लिए शूटिंग स्थल पर लोगों की काफी भीड़ लग गई थी. हालांकि वहा पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था. शूटिंग की वजह से मसूरी के साइड सीन झड़ीपानी, बार्लोगंज और मैगी प्वाइंट पर पुलिस ने किसी को नहीं जाने दिया. शुक्रवार को मसूरी में बधाई दो फिल्म की कई सीनों की शूटिंग होगी.