मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती सादगी के साथ मनाई गई. जयंती समारोह में अंबेडकर चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिष्ठान का वितरण किया गया. इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे. इस दौरान अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बाबासाहब अमर रहें के नारे लगाए गए. वहीं सभी से संविधान की रक्षा करने की अपील की गई.
पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय विधिक ज्ञानी, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे. उन्होंने कहा कि अंबेडकर के विचार और सिद्धांतों को धरातल पर उतारने की आवश्यकता है. अंबेडकर आजीवन लोगों के हितों के लिए कार्य करते रहे.