ऋषिकेश: मुनि की रेती क्षेत्र में देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर सभी घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
एसडीआरएफ टीम ढालवाला को रात्रि साढ़े 11 पर थाना मुनि की रेती से सूचना मिली कि तपोवन लेमन ट्री के होटल के पास एक कार लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है. इस सूचना पर एसडीआरएफ ढालवाला प्रभारी निरीक्षक कविन्द्र सजवाण के नेतृत्व में एक टीम घटनास्थल पहुंची. टीम द्वारा रेस्क्यू उपकरणों के साथ गहरी खाई में उतरकर घायलों को रेस्क्यू किया गया.
तपोवन के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार एसडीआरएफ की टीम द्वारा एक घायल को पैदल लाया गया. उसके सिर पर मामूली चोट है और घायलों को स्ट्रेचर से सड़क तक लाया गया. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को 108 के माध्यम से ऋषिकेश अस्पताल भिजवाया गया. तीनों व्यक्ति लेमन ट्री होटल के स्टाफ हैं, जो कि होटल से ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे. उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. कार नदी के पास जाकर ही रुकी.
पढ़ें- काशीपुर: यूपी पुलिस की दबिश के दौरान फायरिंग, जसपुर के ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की मौत
घायलों के नाम
- मनीष बोहरा पुत्र मदन बोहरा, उम्र 24, पिथौरागढ़, होटल एचआर
- सुमन चौहान पुत्र अब्बल सिंह, उम्र 33, किरानू उत्तरकाशी
- राजेश पुत्र लक्ष्मी चंद जखमोला, उम्र 29, शिवाजी नगर ऋषिकेश