उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आईटीआई पास 16 युवाओं को मिला कैंपस प्लेसमेंट, फिलिप्स इंडिया में लगी नौकरी - आईटीआई करके नौकरी

Campus placement of ITI pass students in Dehradun, Job in Philips India फिलिप्स एजुकेशन और उत्तराखंड सरकार की पार्टनरशिप रंग ला रही है. आईटीआई के 16 छात्रों को फिलिप्स ने नौकरी दी है. इन छात्रों को जब नौकरी के नियुक्त पत्र सौंपे गए तो उनके चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी. इस मौके पर उत्तराखंड के कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि प्रदेश में और एक्सीलेंस सेंटर खोले जाएंगे. वहीं फिलिप्स इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि इन 16 युवाओं के साथ इनके परिवार का लिविंग स्टैंडर्ड भी अब बढ़ जाएगा.

Job in Philips India
देहरादून समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 30, 2023, 6:48 AM IST

देहरादून: ईसी रोड स्थित आईटीआई सभागार में कौशल विकास विभाग के राज्य परियोजना कार्यान्वयन इकाई की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें फिलिप्स एजुकेशन की ओर से 16 आईटीआई छात्रों को रोजगार की दिशा में नियुक्ति पत्र सौंप गए. नियुक्ति पत्र मिलने से युवा खुश नजर आए.

आईटीआई पास युवाओं को मिली नौकरी

आईटीआई के छात्रों को मिले नियुक्ति पत्र: मुख्य अतिथि के तौर पर कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम जुड़े. इस मौके पर सौरभ बहुगुणा ने सभी छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में चयनित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में उन्नयन और ज्यादा हो सके उसके लिए फिलिप्स इंडिया की पार्टनरशिप में इस प्रकार के अन्य सेंटर आफ एक्सीलेंस खोलने का आश्वासन दिया गया है.

16 युवाओं को मिली नौकरी: वहीं इस अवसर पर कौशल विकास और सेवायोजन सचिव विजय कुमार यादव ने सभी छात्रों को प्रमाण पत्र और नियुक्ति पत्र वितरित किये. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पहली बार फिलिप्स के साथ मिलकर हरिद्वार के आईटीआई के छात्रों के लिए रोजगार के लिए कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आजकल के आधुनिक उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार युवाओं को पर्याप्त ट्रेनिंग की आवश्यकता है. ऐसे में आईटीआई के पासआउट छात्रों के हितों को देखते हुए फिलिप्स एजुकेशन ने पहल करते हुए 16 युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित किये हैं.

15 जनवरी से शुरू होगा नया बैच: उन्होंने बताया कि नए प्रशिक्षुओं का अगला बैच 15 जनवरी 2024 से शुरू किया जाएगा. इस मौके पर फिलिप्स इंडिया की ओर से वाइस प्रेसिडेंट सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल रक्षित सभरवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तराखंड के युवाओं को एक छोटी जगह से निकलकर बड़ी जगह पर काम करने का अवसर प्राप्त हो रहा है. इसमें उनकी ही प्रगति नहीं हो रही बल्कि उनके परिवार से जुड़े लोगों के जीवन में भी स्टैंडर्ड ऑफ़ लिविंग का महत्व बढ़ जाएगा.
ये भी पढ़ें:'My Village My Library' in Panoth Village: पनोथ गांव में युवाओं का 'भविष्य' बना रही लाइब्रेरी, अनूठी पहल से साकार हो रहे सपने

ABOUT THE AUTHOR

...view details