देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में 6 पुलिस उपाधीक्षक के ट्रांसफर हुए हैं. पुलिस मुख्यालय ने तबादला आदेश जारी कर दिए हैं. ट्रांसफर आदेश के अनुसार एसटीएफ देहरादून में तैनात पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पंत को नई तैनाती पिथौरागढ़ जनपद में दी गई है. सीओ जूही मनराल को देहरादून से हरिद्वार भेजा गया है.
इनका हुआ तबादला: पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार को हरिद्वार से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती देहरादून एसटीएफ में दी गई है. पुलिस उपाधीक्षक पंकज गैरोला को हरिद्वार से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती देहरादून में दी गई है. पुलिस उपाधीक्षक अभिनय चौधरी को नैनीताल से कार्यमुक्त कर देहरादून में नवीन तैनाती दी गई है. इसके साथ ही पुलिस उपाधीक्षक संगीता को हल्द्वानी सीआईडी सेक्टर से कार्यमुक्त कर दिया गया है. संगीता की नई तैनाती नैनीताल में की गई है. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया की 06 पुलिस उपाधीक्षक का स्थानांतरण किया गया है.
लक्सर में बिना लाइसेंस कीटनाशक बेच रहे लोग पकड़े:लक्सर में ग्रामीणों ने कीटनाशक दवाइयों की गाड़ी पकड़ी है. ग्रामीणों ने गाड़ी पुलिस को सौंप दी. लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ी गांव में कुछ लोगों द्वारा कीटनाशक दवाइयों को गाड़ी में लादकर बेचा जा रहा था. इस तरह से दवाइयों की बेचने पर ग्रामीणों को शक हुआ और ग्रामीणों ने गाड़ी को पकड़कर पुलिस को बुला लिया.
बिना परमिट बिक रही थी कीटनाशक दवाइयां सूचना पाकर पहुंची पुलिस कीटनाशक दवाइयों से लदी गाड़ी को अपने साथ कोतवाली ले आई. इसकी सूचना कीटनाशक विक्रेता समिति को लगी तो वो भी नकली दवाइयों के शक में कोतवाली पहुंचे. विक्रेताओं द्वारा कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारियों को सूचना देकर लक्सर में कीटनाशक दवाइयां बेचने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई.
सूचना पाकर टीम लक्सर कोतवाली पहुंची और दवाई बेचने वालों से जानकारी मांगी. दवाई बेचने वाले सही से जवाब नहीं दे पाए. हालांकि लक्सर कीटनाशक दवाइयां विक्रेता संघ के अध्यक्ष जोध सिंह का कहना था कि इस तरह की दवाई बिना लाइसेंस और बिना जीएसटी नंबर के नहीं बेच सकते हैं. जांच में नकली दवाई तो नहीं थी, मगर इस संबंध में कोई भी पेपर वो दिखा नहीं पाए.
ये भी पढ़ें: Transfer: देहरादून में उपनिरीक्षकों का हुआ ट्रांसफर, चार एसडीएम भी बदले गए
यूपी से लाकर उत्तराखंड में बेच रहे कीटनाशक दवाइयां: वहीं इस बाबत सोमेश कुमार गुप्ता कृषि भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि फर्टिलाइजर विक्रेता द्वारा शिकायत की गई थी जिसमें कुछ लोग गांव गांव जाकर फर्टिलाइजर बेच रहे थे. जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. ये लोग उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और पुरकाजी से लाकर उत्तराखंड में कीटनाशक दवाइयां बेच रहे थे. आपको बता दें कि कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के अमेठी में भी फर्टिलाइजर बेचने के बाबत कुछ लोगों को पकड़ा गया था. अब उत्तराखंड में भी इनकी चहल कदमी हुई है, जिसमें अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
रामनगर में अवैध लकड़ी बरामद:रामनगर में वन विभाग की टीम ने यूकेलिप्टिस से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी है. रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी की रामनगर रेंज के वन कर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर हल्द्वानी रामनगर मार्ग के समीप छोई के पास यूकेलिप्टिस से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया. हालांकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
घटना के संबंध में रामनगर रेंज के रेंजर देवेंद्र रजवार ने बताया कि सोमवार की देर रात मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी एक ट्रैक्टर ट्रॉली यूकेलिप्टिस से भरी हुई रामनगर की ओर आ रही है. जिसके बाद हमारी सभी चौकियों पर स्थित वन कर्मी अलर्ट हो गए. वन कर्मियों की एक टीम ने छोई के समीप इस वाहन को रोक लिया. लेकिन तब तक चालक मौके से फरार हो गया.
रेंज अधिकारी ने बताया कि इस वाहन में यूकेलिप्टिस के 40 लट्ठे भरे हुए थे. पकड़ी गई लकड़ी की कीमत 1 लाख से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि हमारी अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच के उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.