देहरादून: जिले के लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र में नदी के पास तीन शव मिलने से हड़कंप मचा है. पशुलोक बैराज पर भी एक शव दिखाई दिया है.सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार वाहिनी मुख्यालय, जौलीग्रांट से अलर्ट टीम, हेडकॉन्स्टेबल त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में लालतप्पड़ व पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम, घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.
शुक्रवार सुबह देहरादून प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि लालतप्पड़ इलाके में तीन शव पड़े हैं. अभी ये खबर आई ही थी कि तभी पशुलोग बैराज में एक शव मिलने की सूचना भी आ गई. इससे शासन और प्रशासन दोनों में हड़कंप मच गया राजधानी देहरादून से छोटे स्टेशनों तक फोन घनघनाने लगे. आनन फानन में SDRF की टीम दोनों घटनास्थलों की ओर रवाना हुई.
ये भी पढ़ें: घास लेने जंगल गई दो महिलाओं पर गुलदार ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल