उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः कोरोना के मामले बढ़ा रहे चिंता, 14 जवान समेत 7 गर्भवती महिलाएं पॉजिटिव

हल्द्वानी में 7 गर्भवती महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. उनके चपेट में आए 3 आशा वर्कर भी संक्रमित हैं. जबकि, बागेश्वर में 14 जवान कोरोना वायरस के चपेट में आए हैं.

uttarakhand corona case
कोरोना केस

By

Published : Jul 31, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 9:27 PM IST

देहरादून:चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जो स्वास्थ्य विभाग और सरकार के माथे पर बल डाल रहे हैं. इतना ही नहीं अभी तक 7 गर्भवती महिलाएं भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. जबकि, बागेश्वर में 14 जवान भी कोरोना की चपेट में आए हैं. उधर, 3 आशा वर्कर भी संक्रमित मिली हैं. वहीं, यूथ कांग्रेस ने सरकार से कोरोना टेस्ट बढ़ाने की मांग की है.

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले.

बागेश्वर में 14 जवान मिले कोरोना संक्रमित
कोरोना अब बागेश्वर के कौसानी स्थित सेना के कैंप तक पहुंच गया है. यहां 14 जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है. साथ ही दो अन्य स्थानीय लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सैनिकों को रानीखेत अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कैंप में कुछ सैनिक बाहरी क्षेत्र से आए थे.

हल्द्वानी में 7 गर्भवती महिलाएं मिल चुकीं कोरोना पॉजिटिव
प्रसव से पहले महिलाओं का कोरोना जांच करना अनिवार्य किया गया है. ऐसे में बीते डेढ़ महीने से नैनीताल जिले में गर्भवती महिलाओं का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. ऐसे में हल्द्वानी के महिला अस्पताल में 7 गर्भवती महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. जबकि, इन महिलाओं के संपर्क में 3 आशा वर्कर भी आई हैं. वहीं, कुछ महिलाओं ने सुशीला तिवारी के कोविड-19 अस्पताल में स्वस्थ बच्चे को जन्म भी दिया है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड पुलिस के सैकड़ों जवान कोरोना संक्रमित, महकमे में मचा हड़कंप

रुद्रप्रयाग में मिले दो कोरोना पॉजिटिव
रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना के दो और नए मामले सामने आए हैं. कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. शुक्रवार को मिले 2 मामलों में एक 5 वर्षीय लड़की भी शामिल हैं. उसकी मां कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. उधर, अगस्त्यमुनि विकासखंड का 32 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिले में कोरोना के वर्तमान में 9 ही सक्रिय मामले हैं.

रुद्रपुर में कोतवाली और चौकियों को किया गया सैनिटाइज
उधमसिंह नगर जिले के कई थानों और चौकियों में सिपाही व दरोगा कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में सभी थानों-चौकियों समेत पुलिस ऑफिस, पुलिस लाइन के आवासीय कॉलोनियों को सैनिटाइज किया गया. सीओ लाइन भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बढ़ते कोरोना के मरीजों और फोर्स में भी संक्रमण को देखते हुए सभी स्थानों को सैनिटाइजिंग किया जा रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ेंःरानीखेत में 6 महीने के बच्चे समेत 8 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

चंपावत में व्यापारियों का लिया गया सैंपल
टनकपुर में एक साथ 26 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. जिसके बाद चंपावत जिले में कोरोना सैंपलिंग को बढ़ाया जा रहा है. इसी क्रम में जिला मुख्यालय में स्वास्थ विभाग और प्रशासन की टीम ने स्टॉल लगाकर स्थानीय व्यापारियों की रैडम सैंपलिंग की.

आयुर्वेद विभाग लोगों को बांट रहा आयुष रक्षक किट
आयुर्वेद विभाग 5 लाख लोगों को आयुष रक्षक किट बांटने का प्लान तैयार कर चुका है. हल्द्वानी के हल्दुचौड़ स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में शुक्रवार को आयुष विभाग की ओर से दर्जनों लोगों को निशुल्क आयुष रक्षक कीट वितरित किया गया. अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर मीरा जोशी के मुताबिक लोगों की इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए आयुष किट का वितरण किया जा रहा है. इसका इस्तेमाल करने से उनकी सेहत बेहतर रहेगी और वो अन्य बीमारियों में भी बचे रहेंगे.

युवा कांग्रेस ने टेस्टिंग बढ़ाने को लेकर किया प्रदर्शन
प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बाहर से आने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. उसके मुकाबले कोरोना की टेस्टिंग काफी धीमी गति से हो रही है. टेस्टिंग को बढ़ाने की मांग को लेकर आज भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस से जुड़े लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सांकेतिक धरना दिया. साथ ही प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाया जाए.

ये भी पढ़ेंःपुरोला विधायक राजकुमार में कोरोना की पुष्टि, एम्स ऋषिकेश किया रेफर

कंटेनमेंट जोन के खिलाफ एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने दिया धरना
हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र के गली नंबर 3 को बीते एक हफ्ते से कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. एक हफ्ते बाद भी कंटेनमेंट जोन नहीं हटाए जाने के बाद एआईसीसी के सदस्य सुमित हृदयेश ने लोगों के समर्थन में धरना शुरू कर दिया है. कंटेनमेंट जोन के बाहर धरने पर बैठे सुमित हृदयेश ने कहा है कि जिला प्रशासन कंटेनमेंट जोन के नाम पर यहां के लोगों का उत्पीड़न कर रहा है. यहां पर न तो कोई व्यवस्था की जा रही है न ही कंटेनमेंट जोन को खत्म किया जा रहा है.

बकरीद पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से नमाज अपने घर पर अदा करने की अपील
देहरादून जिले में मुस्लिम कॉलोनी, भंडारी बाग, भगत सिंह कॉलोनी, कारगी ग्रांट, इदगाह, भारूवाला, सहसपुर, रामपुर और जीवनगढ़ समेत कई क्षेत्र ऐसे हैं, जो साम्प्रदायिक के मद्देनजर काफी संवेदनशील हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि नमाज अदा और ईद की मुबारकबाद के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें. साथ ही कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क अनिवार्य रूप से पहने. ऐसे में कोई गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःप्रवासियों को टिहरी में कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही मिलेगी एंट्री

कोरोना से बचने के लिए घर पर अदा करें नमाज
इस्लाम धर्म का पवित्र त्योहार ईद इस बार कोरोना के बीच काफी नियमों और सामाजिक दूरी के साथ मनाया जाएगा. कोविड-19 के तहत कोरोना के संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी ने सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से आग्रह किया है कि वो इस बार अपने घरों में ही नमाज अदा करें. कोई भी व्यक्ति सड़कों पर या मस्जिदों में नमाज अदा नहीं करेगा.

रुद्रप्रयाग में पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक की
थाना ऊखीमठ के अंतर्गत भीरी में पुलिस ने बकरीद, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर्व को मनाने को लेकर पीस कमेटी के साथ बैठक की. जिसमें स्थानीय लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई. कोरोना महामारी के दृष्टिगत मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज अदा न करने को कहा. साथ ही कोविड-19 के संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा.

यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़ जिले में कोरोना की जांच का दायरा बढ़ाने की मांग तेज हो गयी है. यूथ कांग्रेस ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर कोरोना की विस्तृत जांच की मांग की है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सीमांत जिले में लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है. बावजूद इसके कोरोना टेस्ट काफी कम हो रहे हैं. जिस कारण भविष्य में बड़ी महामारी का खतरा बना हुआ है.

एम्स ऋषिकेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित देहरादून निवासी कोरोना पॉजिटिव 2 मरीजों की मौत हो गई. इसके अलावा संस्थान में 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details