उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना लील चुका 7 पुलिसकर्मियों की जान, अब तक 2129 हुए संक्रमित - उत्तराखंड में कोरोना केस

उत्तराखंड में अभी तक 2129 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए जा चुके हैं. 7 पुलिसकर्मियों की जान कोरोना ले चुका है. अभी भी 87 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं.

uttarakhand police
पुलिसकर्मी

By

Published : Apr 21, 2021, 12:33 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वायरस कहर बरपाने लगा है. कोरोना से प्रदेश में अभी तक 1919 लोग मौत के गाल में समा चुके हैं. इसमें 7 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जो कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं. कोविड वैक्सीनेशन के बाद भी उत्तराखंड पुलिस के 100 से ज्यादा जवान कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. हालांकि, इसमें से 13 पुलिसकर्मी इलाज के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौट चुके हैं. 87 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं. राहत की बात ये है कि संक्रमित पुलिसकर्मियों में से किसी की भी हालत फिलहाल गंभीर नहीं है.

वैक्सीनेशन से पहले 7 पुलिसकर्मियों की हो चुकी मौत

वहीं, वैक्सीनेशन से पहले की बात करें तो प्रदेशभर में कोरोना के पहले फेज में कुल 7 पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. हालांकि, गनीमत ये है कि इस साल यानी वैक्सीनेशन होने के बाद किसी भी पुलिसकर्मी की मौत नहीं हुई है, जो बड़ी राहत की बात है.

साल 2020 से अब तक कुल 2129 पुलिसकर्मी पाए जा चुके पॉजिटिव

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों पर गौर करें तो अभी तक प्रदेशभर में 18,825 पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. साल 2020 से अब तक कुल 2129 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें से कुल 1987 कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर ड्यूटी पर तैनात हो चुके हैं. वहीं, इलाज की बात करें तो पुलिस मुख्यालय के अनुसार संक्रमित कर्मियों का संबंधित जिलों के अधिकारियों की निगरानी में बेहतर इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःकुंभ ड्यूटी से वापस लौटे पुलिस कार्मियों को कराना होगा कोरोना टेस्ट

पदों के मुताबिक कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की स्थिति

प्रदेश भर में साल 2020 से अभी तक की बात करें तो पुलिस विभाग में एसपी रैंक के ऊपर 6 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. एडिशनल सीईओ रैंक के अधिकारी 21 और सब-इंस्पेक्टर रैंक के 304 अधिकारी अभी तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

वहीं, कांस्टेबल से लेकर हेड कांस्टेबल तक के 1798 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. यानी साल 2020 से अब तक कुल 2129 पॉजिटिव लोगों में से 1987 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौट चुके हैं. 8277 पुलिसकर्मियों को अब तक एहतियातन क्वारंटाइन किया जा चुका है. 8109 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन अवधि पूरी कर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details