उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चीला बैराज रोड पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, 7 लोग घायल - Rishikesh latest news

ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही GMO की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सड़क हादसा बछिया को बचाने के चक्कर में हुआ.

Rishikesh
Rishikesh

By

Published : Jul 16, 2022, 7:43 PM IST

ऋषिकेश:चीला बैराज रोड पर ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही GMO की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. ये हादसा कुनाऊ के पास हुआ. इस हादसे में बच्ची समेत सात यात्री घायल हुए हैं. बस में कुल 30 यात्री सवार थे. घायलों को 108 की मदद से पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब 5 बजे GMO की बस ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर जा रही थी, जिसमें 30 यात्री सवार थे. इस दौरान चीला रोड पर कुनाऊ के पास सड़क पर अचानक बछिया आ गई. चालक ने बछिया को बचाने का प्रयास किया, जिसके चलते बस अनियंत्रित हो कर सड़क पर ही पलट गई. बस में सवार 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको 108 के माध्यम से अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पढ़ें-हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा अपहरणकर्ता, नाबालिग लड़की को लेकर हुआ था फरार

बैराज पर ड्यूटी कर रहे उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित द्वारा सूचना मिलने पर जोनल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. कुछ घायलों को वो अपनी कार से हॉस्पिटल लेकर गए. वहीं बाकी के घायलों को अन्य माध्यमों से अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस द्वारा अन्य सभी यात्रियों को उनके गंतव्य हेतु विभिन्न साधनों से भेजा गया. यातायात व्यवस्था कुछ घंटों बाद सुचारू कर दी गई.

घटना में खटीमा निवासी 26 वर्षीय अंकिता पुत्री योगेंद्र सिंह, नेपाल निवासी 17 वर्षीय बबलू पुत्र राम सिंह, नेपाल निवासी 35 वर्षीय राम सिंह पुत्र पप्पू, नेपाल निवासी 3 वर्षीय आर्यन पुत्र पप्पू, किच्छा निवासी 23 वर्षीय सुनीता मिश्रा और हरियाणा निवासी 32 वर्षीय अमन पुत्र धर्मपाल घायल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details