उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सात पीसीएस अधिकारियों के तबादले, हरवीर सिंह और प्रकाश चंद बने एमडीडीए सचिव - उत्तराखंड में अधिकारियों के तबादले

पीसीएस अधिकारी हरवीर सिंह और प्रकाश चंद दुमका को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) का सचिव बनाया गया हैं.

PCS transferred in Uttarakhand
PCS transferred in Uttarakhand

By

Published : May 3, 2021, 7:23 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने प्रदेश के सात पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं. जिसके आदेश कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने जारी के दिए हैं. जारी किए गए आदेश के अनुसार पीसीएस अधिकारी हरवीर सिंह और प्रकाश चंद दुमका को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) का सचिव बनाया गया हैं.

सात पीसीएस अधिकारियों के तबादले

पढ़ें-कैदियों को पैरोल और जमानत का देने का मामला, HC ने सरकार और डीजीपी से मांगा जवाब

अधिकारियों का हुआ तबादला

  • पीसीएस अधिकारी हरवीर सिंह को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया.
  • पीसीएस अधिकारी रामजी शरण शर्मा को गढ़वाल मंडल विकास निगम का महाप्रबंधक बनाया गया हैं.
  • पीसीएस अधिकारी प्रकाश चंद्र दुमका को भी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.
  • पीसीएस अधिकारी चंद्र गुणवंत को अपर जिलाधिकारी (वित्त) देहरादून की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी हैं.
  • पीसीएस अधिकारी वीर सिंह को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.
  • पीसीएस अधिकारी ललित नारायण मिश्र को सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया हैं.
  • पीसीएस अधिकारी अवधेश कुमार सिंह को महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम की जिम्मेदारी से अवमुक्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details