उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस का साया, अभी तक 9 मरीज तोड़ चुके दम - ब्लैक फंगस न्यूज

उत्तराखंड में लगातार ब्लैक फंगस के मरीज मिल रहे हैं. जिसने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

ब्लैक फंगस
ब्लैक फंगस

By

Published : May 22, 2021, 9:55 PM IST

Updated : May 23, 2021, 12:33 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के रोज नए मामले सामने आ रहे है. शनिवार को भी ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के सात नए मरीज सामने आए है. ब्लैक फंगस के अभीतक कुल 67 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 9 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि आज (शनिवार) शाम 7 बजे तक एम्स ऋषिकेश में म्यूकोर माइकोसिस के कुल 64 मरीज आ चुके हैं, जिनमें से इलाज के दौरान अब तक 5 लोगों की मृत्यु हुई है और एक मरीज को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब एम्स में म्यूकोरमाइकोसिस के 58 रोगी भर्ती हैं.

ब्लैक फंगस का आंकड़ा.

पढ़ें-उत्तराखंड में ब्लैक फंगस महामारी घोषित

एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डॉक्टर लगातार मरीजों की निगरानी कर रहे हैं. एम्स ऋषिकेश में बकायदा एक वॉर्ड भी ब्लैक फंगस के लिए बनाया गया है, जहां पर 15 डॉक्टर ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीजों का उपचार कर रहे हैं.

जॉलीग्रांट हिमालयन अस्पताल में मिले ब्लैक फंगस के 9 मरीज

ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीजों की संख्या अब एम्स के अलावा अन्य अस्पतालों में भी बढ़ने लगी है. हिमालयन अस्पताल के नोडल अधिकारी संजय दास ने बताया कि जॉलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल में अभी तक 9 ब्लैक फंगस के मरीज पाए गए हैं. जबकि, अभी तक हिमालयन अस्पताल में दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं नैनीताल जिले में एक मरीज मिला, जबकि एक की मौत हो चुकी है. साथ ही उधम सिंह नगर में एक मरीज मिला, जबकि एक की मौत हो चुकी है.

Last Updated : May 23, 2021, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details