मसूरीः पहाडों की रानी मसूरी में सोमवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जबकि, एक कंटेनमेंट जोन को फ्री किया गया है. अभी भी मसूरी में 8 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं. उधर, हंस कल्चरल सेंटर ने चंद्रोटी क्षेत्र में 800 सैनिटाइजर और 1200 मास्क वितरित किए. वहीं, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता के कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर दिए बयान को आप और कांग्रेस ने हास्यपद बताया है.
सोमवार को मसूरी में 189 टेस्ट किए गए. जिसमें 79 आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया. जबकि, 110 एंटीजन टेस्ट भी किए गए. एंटीजन टेस्ट में 6 कोराना संक्रमित मरीज पाए गए. जबकि आरटी पीसीआर टेस्ट में एक ही मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया. सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःआज ब्लैक फंगस के 17 नये मामले आये सामने, अब तक 9 मरीजों की मौत
पालिकाध्यक्ष अनुज के कोरोना वैक्सीन के बयान को आप और कांग्रेस ने बताया हास्यपद
नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के बयान को आप और कांग्रेस ने हास्यपद बताया है. अनुज गुप्ता ने कहा था कि टीकाकरण के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करने की अनिवार्यता होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कहा कि जब तक मसूरी के प्रत्येक नागरिक को कोरोना वैक्सीन नहीं लगा दी जाती, तब तक वो वैक्सीन नहीं लगावाएंगे. वहीं, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता के बयान के बाद मसूरी के सामाजिक कार्यकर्ता और आप पार्टी ने हास्यपद बताया.
कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी ने कहा कि अनुज गुप्ता वैक्सीन को लेकर दिय गए बयान राजनीतिक प्रोपेगेंडा हैं. जबकि, वैक्सीन लगाने को लेकर सरकार की पॉलिसी बनाई गई है. जिसके तहत पूरे देश में लोगों को वैक्सीन लग रही है. ऐसे में वैक्सीन लगाने को लेकर कुछ दिक्कतें जरूर आ रही है, लेकिन पालिकाध्यक्ष स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के बजाय सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं.