देहरादून: गढ़ी कैंट के कैंट बोर्ड के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में तैनात 45 शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की जा रही है. ये सभी शिक्षक आउट सोर्स पर कैंट बोर्ड के अंतर्गत चलने वाले चार स्कूलों में कार्यरत हैं.
कैट बोर्ड की तरफ से संचालित होने वाले स्कूलों में तैनात शिक्षकों पर गाज गिरने जा रही है. यह विद्यालय गढ़ी कैंट में रहने वाले गरीब छात्रों के लिए कैट बोर्ड द्वारा संचालित किए जाते हैं और यहां तैनात होने वाले शिक्षकों को एक कंपनी के माध्यम से आउटसोर्स पर रखा जाता है. दरअसल, कैट क्षेत्र में कैंट बोर्ड चार स्कूलों को संचालित करता है. इस में स्थायी स्टाफ के अलावा आउट सोर्स पर भी शिक्षक रखे जाते हैं. बोर्ड की तरफ से बकायदा टेंडर कर कंपनी को चयनित किया जाता है और उसके बाद वह कंपनी शिक्षकों को तैनाती देती है.