उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: कैंट बोर्ड के अंतर्गत चलने वाले स्कूलों में तैनात 45 शिक्षकों की सेवाएं होगी समाप्त - देहरादून हिंदी समाचार

यह विद्यालय गढ़ी कैंट में रहने वाले गरीब छात्रों के लिए कैट बोर्ड द्वारा संचालित किए जाते हैं. साथ ही यहां तैनात होने वाले शिक्षकों को एक कंपनी के माध्यम से आउटसोर्स पर रखा जाता है.

dehradun
4 स्कूलों के शिक्षकों पर गिरेगी गाज

By

Published : Aug 30, 2020, 7:49 AM IST

देहरादून: गढ़ी कैंट के कैंट बोर्ड के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में तैनात 45 शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की जा रही है. ये सभी शिक्षक आउट सोर्स पर कैंट बोर्ड के अंतर्गत चलने वाले चार स्कूलों में कार्यरत हैं.

कैट बोर्ड की तरफ से संचालित होने वाले स्कूलों में तैनात शिक्षकों पर गाज गिरने जा रही है. यह विद्यालय गढ़ी कैंट में रहने वाले गरीब छात्रों के लिए कैट बोर्ड द्वारा संचालित किए जाते हैं और यहां तैनात होने वाले शिक्षकों को एक कंपनी के माध्यम से आउटसोर्स पर रखा जाता है. दरअसल, कैट क्षेत्र में कैंट बोर्ड चार स्कूलों को संचालित करता है. इस में स्थायी स्टाफ के अलावा आउट सोर्स पर भी शिक्षक रखे जाते हैं. बोर्ड की तरफ से बकायदा टेंडर कर कंपनी को चयनित किया जाता है और उसके बाद वह कंपनी शिक्षकों को तैनाती देती है.

ये भी पढ़ें:रुड़की: दस करोड़ रुपए से होगा नेहरू स्टेडियम और कॉलेज मैदान का कायाकल्प

लेकिन संबंधित कंपनी के पीएफ को लेकर शिकायत आने के बाद कैट बोर्ड ने उक्त कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया है और अब नई कंपनी के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है. ऐसे भी यही स्कूलों में आउटसोर्स से पिछली कंपनी द्वारा तैयार किए गए शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा रहा है. इसी समस्या को देखते हुए बोर्ड ने फिलहाल इन 45 शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया है. हालांकि नई कंपनी के आने के बाद इनकी सेवाएं फिर से ली जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details