उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजपा नेता की जयंती पर सेवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन, मुख्यमंत्री ने की शिरकत - देहरादून हिंदी समाचार

दिवंगत भाजपा नेता उमेश अग्रवाल की 60 वीं जयंती पर सेवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छात्रों को स्कूल बैग और ड्रेस का वितरण किया.

dehradun
सेवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Dec 31, 2019, 9:17 AM IST

Updated : Jan 3, 2020, 12:48 PM IST

देहरादून:भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष स्व. उमेश अग्रवाल की 60वीं जयंती के अवसर पर सेवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सूबे के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शिरकत की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उमेश अग्रवाल फाउंडेशन वेबसाइट लांच की. साथ ही फाउंडेशन के पोस्टर का भी विमोचन किया.

सेवा दिवस कार्यक्रम.
भाजपा के दिवंगत नेता उमेश अग्रवाल के 60वीं जयंती को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को मुफ्त शिक्षा देकर उन्हें सामाजिक रूप से मजबूत करने की बात कही गई. मुख्यमंत्री ने सेवा दिवस पर फाउंडेशन की ओर से स्कूली छात्रों को स्कूल बैग और ड्रेस वितरित की गई.

इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उमेश अग्रवाल जननेता थे. विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में उनका काफी योगदान रहा. अब उनके पुत्र समाजसेवा की दिशा में आगे बढ़कर उनके कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इस साल उत्तराखंड में कम हुए सड़क हादसे, न्यू मोटर व्हीकल एक्ट की वजह से सुधरे लोग

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उमेश अग्रवाल के नाम पर उनके परिवार द्वारा फाउंडेशन बनाकर स्कूली छात्रों और गरीबों की मदद करने का प्रयास सराहनीय है. मुख्यमंत्री रावत ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि समाजसेवा के लिए उनके परिजनों को इसी तरह प्रेरणा मिलती रहेगी. साथ ही सभी लोगों को समाजसेवा के लिए प्रेरणा लेने की जरूरत है.

Last Updated : Jan 3, 2020, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details