देहरादूनः थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत मोहनी रोड दून इंटरनेशनल स्कूल के पास एक घर के अंडरग्राउंड पानी के टैंक में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शख्स की लाश मिली है. लाश की जानकारी तब मिली जब टैंक से निकलने वाले पानी से बदबू आने पर टैंक को खोला गया.
शुक्रवार को देहरादून के मोहनी रोड स्थित एक घर के अंडरग्राउंड पानी के टैंक में लाश मिली. घटना की जानकारी स्थानीय लोग द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही एसपी सिटी ने पुलिस टीम के साथ लाश को टैंक से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान घर के मालिक दिनेश आनंद ने अपने घरेलू नौकर 54 वर्षीय गोपी ताती निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में की है. गोपी दिनेश आनंद के पास पिछले 15 सालों से काम कर रहा था.