उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के गंभीर मरीजों को मिलेगी निजी अस्पताल में जगह, जल्द जारी होगी SOP - Dehradun DM Ashish Srivastava

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप निजी अस्पतालों के लिए भी जल्द ही गाइडलाइन होगी. जिससे अब निजी अस्पताल कोरोना के गंभीर मरीजों से ज्यादा पैसे नहीं वसूल पाएंगे.

Dehradun Private Hospital
Dehradun Private Hospital

By

Published : Apr 22, 2021, 6:17 PM IST

देहरादून: कोरोना के गंभीर मरीजों को आपातकाल उपचार देने के चलते अब प्राइवेट अस्पतालों को भी एक विशेष गाइडलाइन की परिधि में लाकर एसओपी जारी करने की तैयारी है. यह SOP भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जल्दी ही निजी अस्पतालों को जारी कर दी जाएगी, ताकि गाइडलाइन अनुसार गंभीर अवस्था में चल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसीयू और इमरजेंसी जैसी सुविधाएं प्राथमिकता के तौर पर प्राइवेट अस्पतालों में भी राहत के रूप में दी जा सके. अगले 2 से 3 दिनों में निजी अस्पतालों के लिए गाइडलाइन एसओपी जारी कर दी जाएगी

निजी अस्पतालों के लिए जल्द जारी होगी एसओपी.

नई SOP से गंभीर मरीजों को उपचार में मिलेगी राहत

बता दें, प्राइवेट अस्पतालों में दबाव और अधिक धनराशि खर्च कर आवश्यकता ना होने के बावजूद काफी संख्या में ऐसे कोरोना मरीजों को इमरजेंसी और आईसीयू सुविधा प्रदान की जाती रही है, जो संक्रमण के कारण गम्भीर हालत में नहीं हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा उन मरीजों को समस्या हो रही हैं, जो कोरोना के कारण चिंताजनक हालत में है, लेकिन इसके बावजूद उन लोगों को निजी अस्पतालों में इमरजेंसी ऑक्सीजन बेड, आईसीयू वेंटीलेटर जैसे सुविधा नहीं मिल पा रही है. इसी के दृष्टिगत भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर अब निजी अस्पतालों को एक विशेष गाइडलाइन के दायरे में लाकर चिंताजनक हालत वाले कोरोना मरीजों को हायर मेडिकल सुविधा देकर उनके उपचार में राहत दी जा सके.

गाइडलाइन पर हो रहा विचार-विमर्श- डीएम

देहरादून जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि निजी अस्पतालों से लगातार इस विषय पर वार्तालाप कर गाइडलाइन पर विचार-विमर्श हो रहा है. हालांकि, अभी अंतिम दौर का डिस्कशन बाकी है. दरअसल, प्राइवेट अस्पतालों पर भारी दबाव के कारण काफी सारे ऐसे कोरोना मरीजों को आईसीयू, ऑक्सीजन जैसे इमरजेंसी सुविधाओं को दिया जा रहा है, जबकि उनकी हालत ऐसी नहीं है कि उनको इन सबकी आवश्यकता हो. बल्कि काफी ऐसे मरीज देखे जा रहे हैं, जो घर पर आइसोलेट होकर स्वास्थ्य उपचार ले सकते हैं. लेकिन निजी अस्पतालों में दबाव बनाकर गंभीर स्थिति में आने वाले कोरोना मरीजों को उपचार से वंचित कर रहे हैं.

पढ़ें- कोरोना काल में IIP ने किया बड़ा काम, कम लागत में हर अस्पताल को मिल सकेगी भरपूर ऑक्सीजन

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक अगले एक-दो दिन में निजी अस्पतालों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी, ताकि चिंताजनक स्थिति में आने वाले कोरोना मरीजों को भारत सरकार के प्रोटोकॉल के मुताबिक हायर मेडिकल सुविधा देकर राहत दी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details