उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप, सिटी मजिस्ट्रेट से की शिकायत - देहरादून न्यूज

भिभावकों ने साफ तौर पर कहा कि सैंडल वुड स्कूल का प्रबंधन उन्हें प्रताड़ित कर रहा है. जिसके कारण वे डिप्रेशन में आ गए है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Aug 15, 2020, 6:09 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के चलते कुछ लोग अपने बच्चों की फीस जमा नहीं कर पाए है. जिसके कारण स्कूलों द्वारा बिना नोटिस के ही बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है. ऐसा ही मामला एक देहरादून के सैंडल वुड कारगी चौक स्कूल का सामने आया है. अभिभावकों का आरोप है की स्कूल प्रबंधन ने बिना कोई कारण बताये उनके बच्चे को स्कूल से निकाल दिया है. ऐसे में उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत कर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

अभिभावकों का कहना है कि उनका बच्चा तनप्रीत सिंह सैंडल वुड स्कूल में कक्षा 9 में अध्यनरत है. स्कूल द्वारा लगातार ऑनलाइन क्लास ली जा रही हैं. लेकिन, वह लॉकडाउन के कारण फीस जमा नहीं कर पाए. बच्चे की मां का आरोप है कि जब वह फीस जमा करने के बात करने के लिए स्कूल गई तो प्रिंसिपल निर्मला शर्मा द्वारा उनके व उनके पुत्र के साथ अभद्रता और गाली गलौज की गई.

पढ़ें-आग से झुलसकर महिला की मौत मामले में हत्या का केस दर्ज, पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप

तनप्रीत ने बताया कि उनका बच्चा स्कूल की प्रताड़ना से डिप्रेशन में आ गया और आत्महत्या का प्रयास किया. जिस पर बच्चे को उसके मां-बाप ने समझाया और सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायत कर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. अभिभावकों ने साफ तौर पर कहा कि सैंडल वुड स्कूल द्वारा हम लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. यदि ऐसे में कोई भी घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details