उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो: युवती ने मित्र पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, DG ने दिए जांच के आदेश

युवती द्वार देहरादून पुलिस पर आरोप लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रही है. हालांकि, इस मामले की पुलिस मुख्यालय की ओर से संज्ञान लिया गया है.

वायरल वीडियो

By

Published : Oct 11, 2019, 9:15 PM IST

देहरादून:अकसर अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली उत्तराखंड की मित्र पुलिस एक बार भी चर्चा में है. इस बार मामला देहरादून की करनपुर चौकी से जुड़ा है, जहां एक युवती ने पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी और गाली-गलौज आरोप लगाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

इस वीडियो के वायरल होने पर मित्र पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है. वायरल वीडियो का उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने भी संज्ञान लिया है. पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी को पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं.

वायरल वीडियो.

पढ़ें- रेल से सफर करने वाले यात्रियों को होगी दिक्कत, देहरादून से चलने वाली 12 ट्रेनें रद्द

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने दशहरे वाले दिन परेड ग्राउड से गलत जगह ठेली लगाने के लिए एक ठेली वाले को हिरासत में लिया था. पुलिस हिरासत से अपने पिता को छुड़ाने और मामले की जानकारी के लिए युवती करनपुर पुलिस चौकी गई थी. युवती का आरोप है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके साथ गाली-गलौच कर बदसलूकी की. युवती ने वीडियो में पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

पढ़ें-दिवाली से पहले परिवहन निगम कर्मियों को बड़ी राहत, दो महीने का वेतन बहाल

युवती का आरोप है कि रात को करीब 11 बजे तक उसे और उसके पिता को चौकी में ही बैठाकर रखा गया. वर्दी के नशे में चूर सिपाहियों ने उसके पिता के साथ जमकर मारपीट भी की. युवती ने कहा कि पुलिस ने उसके पिता का 250 रूपए का चालान भी काटा है, जिसकी उन्होंने कोई रसीद नहीं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details