उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO का बड़ा सच आया सामने, बेटे की काली करतूत छिपा रही थी मां - पुलिसकर्मी के वायरल वीडियो की सच्चाई

पुलिसकर्मी के महिला की पिटाई मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. ऐसी जानकारी मिली है कि पुलिस छेड़छाड़ के आरोपी को ले जाने के लिए उसके घर पहुंची थी. लेकिन उसकी मां अपने बेटे की काली करतूत छिपाने के लिए पुलिस जवान से भिड़ गई.

VIRAL VIDEO का सच
VIRAL VIDEO का सच

By

Published : Aug 26, 2020, 9:06 PM IST

देहरादूनः राजधानी के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में पुलिसकर्मी के महिला के साथ मारपीट मामले में बड़ी सच्चाई निकलकर सामने आई है. ऐसी सच्चाई जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. अब जब ये जानकारी सामने आ गई है तो डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं.

दरअसल, आज दोपहर के वक्त एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह एक बेरहम पुलिसकर्मी एक महिला को उसी के घर में बेतहाशा पीट रहा है. जवाब में महिला भी उसके साथ हाथापाई करते हुए दिख रही है. अब मामले में सच्चाई निकलकर सामने आ गई है कि आखिर ऐसा क्या हो गया जो मित्र पुलिस के एक जवान को महिला के साथ मारपीट करनी पड़ी.

छेड़छाड़ के आरोपी के घर पहुंची थी पुलिस

वायरल वीडियो के संबंध में एसएसपी कार्यालय से एक प्रेस नोट जारी हुआ है. जिससे पता लगा है कि दीपनगर की रहने वाली एक लड़की ने अपने साथ छेड़छाड़ और मारपीट मामले में बाईपास चौकी में फोन के जरिए शिकायत दर्ज की थी. फोन में पीड़िता ने बताया था कि उसके मोहल्ले के दो लड़के अमित और अर्जुन उसे काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं. 25 अगस्त को दोनों ने उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट और गाली-गलौज की.

पढ़ेंः VIRAL VIDEO: मित्र पुलिस का अमानवीय चेहरा, महिला को बेरहमी से पीटा

जिसके बाद नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी के आदेश पर चीता पुलिस के दो जवान धर्मेंद्र भट्ट और राजेश रावत आरोपी के घर पूछताछ के लिए पहुंचे. बातचीत के दौरान जब पुलिसकर्मियों ने आरोपी अर्जुन को पुलिस स्टेशन ले जाने की बात कही तो आरोपी की मां कमलावती ने आवेश में आकर पुलिस कर्मियों पर चप्पल से हमला बोल दिया. इस बीच अर्जुन घर के अंदर किसी कमरे में छिप गया.

जब पुलिस के जवान अर्जुन को लेने उस कमरे की तरफ जाने लगे तो एक बार फिर कमलावती पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ी. अब पुलिसकर्मी भी आपे से बाहर हो गए और महिला की पिटाई कर दी. फिलहाल, इस मामले में पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और युवती से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details