देहरादूनः कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) समेत अन्य मुद्दों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, विधायक हरीश धामी समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए. बैठक में यूसीसी को लेकर पार्टी की रणनीति से लेकर एक्शन प्लान पर बात की गई.
'अच्छे विचार से नहीं लाया जा रहा यूसीसी', यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कांग्रेस मुख्यालय में चर्चा, निकालेंगे यात्रा - उत्तराखंड कांग्रेस की बैठक
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने हाल ही में यूसीसी के मुद्दे पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से चर्चा करते हुए कहा था कि इस मुद्दे पर सबसे पहले बात करने की आवश्यकता है. कोई एक्शन प्लान बने, इससे पहले इस पर पार्टी की क्या रणनीति हो, इस पर विचार विमर्श किया जाना चाहिए. इसी कड़ी में मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यूसीसी पर चर्चा करने के लिए बैठक की.
बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के पास दरअसल बताने के लिए कुछ भी नहीं था. इसलिए धामी सरकार ने यूसीसी को राज्य में टोटके के रूप में इस्तेमाल किया है. अब लोगों को इनसे सवाल करना चाहिए कि यूसीसी को टोटके के रूप में इस्तेमाल क्यों किया गया? हरीश रावत ने कहा कि अब यदि इसको लेकर कोई ड्राफ्ट आता भी है तो उसे पढ़कर कोई अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहेगा. उन्होंने कहा कि जिसका कोई कानूनी अर्थ ही नहीं रह गया, उस पर अपनी टिप्पणी करके कोई अपना समय जाया क्यों करेगा.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक, यूसीसी समेत तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बैठक के बारे में कहा कि बैठक में यूसीसी को लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि यूसीसी को लेकर कुछ मसौदे हैं जिन पर बातचीत हुई है. कांग्रेस का कहना है कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करने से भाजपा डर रही है. ऐसे में भाजपा सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड का मामला किसी अच्छे विचार से नहीं लाया जा रहा है. यह केवल अपनी सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए लाया जा रहा है. कांग्रेस ने जनहित के अलग-अलग मुद्दों को लेकर पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा और उधमसिंह नगर में यात्राएं निकालने का निर्णय लिया है.