देहरादून: उत्तरकाशी के पूर्व भाजपा नेता सूरत राम नौटियाल ने आज घर वापसी की है. उन्होंने आज प्रदेश पार्टी कार्यालय में चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी की मौजूदगी में वापसी की. इस दौरान उनके कई समर्थकों ने भी भाजपा का दामन थामा. बता दें सूरत राम नौटियाल ने पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर बगावत की थी. जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था.
भाजपा के पुराने नेता सूरत राम नौटियाल की घर वापसी से भाजपा और मजबूत हो गई है. सूरत राम नौटियाल के साथ उत्तरकाशी उनके गृह क्षेत्र से जुड़े तकरीबन दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. सदस्यता के बाद सूरत राम नौटियाल ने कहा उन्होंने 14 जनवरी 1969 से भारतीय जनसंघ के साथ जुड़कर काम किया है. इसके बाद भारतीय जनसंघ भारतीय जनता पार्टी के रूप में तब्दील हुई. इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ निरंतर काम किया.
पढ़ें-उत्तराखंड : धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार भाजपा में शामिल