देहरादून: आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस में एक बार फिर भगदड़ मची हुई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेतृत्व से नाराज होकर पार्टी का हाथ छोड़कर अन्य दलों में जा रहे हैं. हाल ही में पुरोला विधायक राजकुमार कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए. वहीं अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने इशारा किया है कि यदि पार्टी उनकी अनदेखी करती रही तो वे किसी अन्य रास्ते पर विचार करेंगे.
2017 में कांग्रेस की हार का बड़ा कारण पार्टी की अंदरूनी फूट थी. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के कई दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल हो गए थे. चुनाव के ठीक पहले पार्टी पूरी तरह बिखर गई थी. इसका खामियाजा कांग्रेस को 2017 के विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ा था. तब दिग्गजों ने इसीलिए पार्टी छोड़ी थी कि कांग्रेस में उनकी अनदेखी हो रही है. वही हालात 2022 के चुनाव से पहले बनते हुए दिख रहे हैं. पुरोला विधायक राजकुमार के कांग्रेस छोड़ने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कांग्रेस नेतृत्व पर अनदेखी का आरोप लगाया है.
पढ़ें-कांग्रेस में क्यों मचने लगी भगदड़? परिवार नहीं संभाल पा रहे हरीश रावत!
हीरा सिंह बिष्ट ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस के लिए हमेशा संघर्ष किया है. पूरी जिंदगी सड़कों पर गुजारी है, लेकिन जिन लोगों ने पार्टी के लिए कुछ भी नहीं किया वो अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहे हैं. ये वे लोग हैं जो बैठे-बैठे सब कुछ बन गए.