उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हनोल मंदिर को पांचवा धाम बनाने की मांग, CM से मिलेगा जौनसार बावर एकता मंच - देहरादून की खबर

जौनसार बावर के वरिष्ठ बुद्ध जनों ने एक बैठक बुलाई. जिसमें पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान ये भी फैसला लिया गया कि प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से भी मिलेगा.

वरिष्ठ बुद्ध जनों ने एक बैठक बुलाई

By

Published : Aug 16, 2019, 3:29 PM IST

देहरादून:पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जौनसार बावर एकता मंच द्वारा साहिया मंदिर परिसर में एक बैठक बुलाई गई. जिसमें जौनसार बावर के वरिष्ठ बुद्ध जनों ने चर्चा की. वहीं इस बैठक में 20 अगस्त को जौनसार बावर के बाढ़वाला से देहरादून परेड ग्राउंड के लिए एक विशाल रैली निकालने का भी फैसला लिया गया. इस दौरान ये भी फैसला लिया गया कि प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से भी मिलेगा.

वरिष्ठ बुद्ध जनों ने एक बैठक बुलाई
बावर एकता मंच की प्रमुख मांग-
  • हनोल मंदिर को पांचवा धाम बनाना
  • जौनसार बावर में लघु उद्योग इकाइयों का विकास
  • 3 मई को वीर केसरी चंद मेले को राज्य मेला घोषित करना
  • चकराता को जिला बनाना
  • देहरादून से कालसी तक रेल लाइन का निर्माण

जौनसार बावर एकता मंच के राकेश तोमर ने बताया कि 20 अगस्त को अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जौनसार बावर से एक विशाल रैली निकाली जाएगी, जो देहरादून परेड ग्राउंड में रुकेगी. वहां से एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details