उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश भ्रमण पर बीजेपी के बड़े नेता, कार्यकर्ताओं से वार्ता कर बनाएंगे आगे की रणनीति

बीजेपी अभी भी से 2021 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. यहीं कारण है कि वर्चुअल रैलियों के बाद अब उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jul 13, 2020, 7:02 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 8:53 PM IST

देहरादून: 2021 के विधानसभा चुनाव में अभी भले ही समय हो, लेकिन बीजेपी ने इसको लेकर अपनी तैयारियों शुरू कर दी हैं. बीजेपी नेता मोदी सरकार-2 के एक साल पूरे होने पर प्रदेशभर में वर्चुअल रैली कर उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाया तो वहीं अब उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेता गढ़वाल और कुमाऊं के जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं को आगे के लिए दिशा-निर्देश देंगे.

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष खजान दास ने बताया कि वर्चुअल रैली के सफल आयोजन के बाद प्रदेश नेतृत्व के तीन बड़े पदाधिकारी प्रदेश भ्रमण पर रहेंगे. जो प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में जाएंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आगे की रणनीति बनाएंगे.

प्रदेश भ्रमण पर बीजेपी के बड़े नेता

पढ़ें-आर्थिक संकट से जूझ रहा महान सर्वेयर नैन सिंह रावत का परिवार, सतपाल महाराज ने की मदद

खजान दास ने बताया कि प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार कुमाऊं दौरे पर रहेंगे. वहीं महामंत्री राजू भंडारी, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय गढ़वाल और मैदानी जिलों को भम्रण करेंगे. इस दौरान तीनों नेता विधानसभा और जिला स्तर के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे. साथ ही भविष्य की रणनीति पर मंथन करेंगे.

Last Updated : Jul 13, 2020, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details