देहरादून: 2021 के विधानसभा चुनाव में अभी भले ही समय हो, लेकिन बीजेपी ने इसको लेकर अपनी तैयारियों शुरू कर दी हैं. बीजेपी नेता मोदी सरकार-2 के एक साल पूरे होने पर प्रदेशभर में वर्चुअल रैली कर उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाया तो वहीं अब उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेता गढ़वाल और कुमाऊं के जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं को आगे के लिए दिशा-निर्देश देंगे.
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष खजान दास ने बताया कि वर्चुअल रैली के सफल आयोजन के बाद प्रदेश नेतृत्व के तीन बड़े पदाधिकारी प्रदेश भ्रमण पर रहेंगे. जो प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में जाएंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आगे की रणनीति बनाएंगे.