देहरादून: उत्तराखंड में दो बार टिहरी के जिला पंचायत अध्यक्ष रहे रतन सिंह गुनसोला का निधन हो गया है. रतन सिंह 80 साल के थे. रतन सिंह गुनसोला का लंबे समय से ही स्वास्थ्य खराब चल रहा था. शनिवार सुबह रतन सिंह गुनसोला का मैक्स अस्पताल में निधन हो गया. वहीं, गुनसोला के निधन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी शोक व्यक्त किया है.
बता दें कि, भाजपा के वरिष्ठ नेता रतन सिंह गुनसोला का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया. उन्होंने भाजपा का टिहरी में पंचायत में प्रतिनिधित्व किया था. रतन सिंह गुनसोला जिले से दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रहे है. इसके अलावा उन्होंने भाजपा के टिकट से 2002 में विधायक का चुनाव भी लड़ा था. रतन सिंह गुनसोला का लंबे समय से ही स्वास्थ्य खराब चल रहा था और वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में उपचार ले रहे थे.
पढ़ें:कांग्रेस नेता राजेंद्र शाह ने की अनिल बलूनी की जमकर तारीफ, कहा- जनसेवा के लिए रहते हैं तत्पर