उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP के वरिष्ठ नेता और दायित्वधारी ज्ञान सिंह नेगी का निधन - Senior BJP leader Gyan Singh Negi died

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और दायित्वधारी राज्यमंत्री ज्ञान सिंह नेगी का आज निधन हो गया है. ज्ञान सिंह नेगी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. निधन की खबर मिलते ही ऋषिकेश में शोक की लहर है. विधानसभा अध्यक्ष ने भी उनको श्रद्धांजलि दी है.

Gyan Singh Negi
ज्ञान सिंह नेगी

By

Published : Sep 8, 2020, 10:15 AM IST

Updated : Sep 8, 2020, 12:00 PM IST

ऋषिकेश:राज्य सरकार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष दायित्व धारी ज्ञान सिंह नेगी का आज सुबह ऋषिकेश में निधन हो गया. ऋषिकेश के नेहरू मार्ग ऋषि लोक कॉलोनी स्थित आवास में सुबह उनकी तबीयत बिगड़ी. उन्हें हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. तब से वह घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. बीती एक सितंबर को उनकी कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.

पढ़ें:डॉक्टरों के बाद नर्स एसोसिएशन ने भी खोला मोर्चा, दी सामूहिक अवकाश की चेतावनी

आपातकाल में जेल भी गए थे ज्ञान सिंह नेगी

ज्ञान सिंह नेगी (75 वर्ष ) टिहरी जिले के बेरणी के निवासी थे. आपातकाल के दौरान वो 18 महीने जेल में रहे. वह लंबे समय तक विद्या भारती, जनसंघ, आरएसएस से जुड़े रहे. भाजपा में भी प्रदेश महामंत्री, अनुशासन समिति के अध्यक्ष से लेकर कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे.
Last Updated : Sep 8, 2020, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details