देहरादून:20 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में सीनियर ऑडिटर रामप्रसाद मीणा को देहरादून की भ्रष्टाचार निरोधक विशेष CBI कोर्ट में पेश किया गया. जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आपको बता दें कि CBI टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार कर रामप्रसाद मीणा को देहारादून लाई थी. जिसके बाद आरोपी को सीबीआई एंटी करप्शन कोर्ट में जज सुजाता सिंह के सामने पेश किया गया.
जानकारी के मुताबिक, देहरादून के टर्नर रोड में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल नवरत्न सिंह देहरादून में सिक्योरिटी कंपनी चलाते हैं. जिसको लेकर अपनी एजेंसी से डील, आईआरडी जैसे केंद्रीय संस्थानों में सुरक्षा गार्ड मुहैया कराते हैं. वो अपनी सिक्योरिटी कंपनी के बिल भुगतान को लेकर काफी दिनों से ऑडिटर जनरल ऑफिस के चक्कर काट रहे थे. आरोप है कि प्रिंसिपल डिफेंस के सीनियर ऑडिटर रामप्रसाद ने बिलों के भुगतान के एवज में 35 हजार रुपए की मांग की थी. जिसके बाद CBI ने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों रामप्रसाद को गिरफ्तार किया था.