उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तंबाकू निषेध दिवस पर बोले विस अध्यक्ष- धूम्रपान नहीं देखता कोई मजहब, मौत को देता है निमंत्रण

देहरादून के विधानभवन में 'वर्ल्ड नो टोबैको डे' पर आयोजित की गई गोष्ठी.

तंबाकू निषेध दिवस पर गोष्ठी का आयोजन.

By

Published : May 31, 2019, 7:42 PM IST

देहरादून: दुनियाभर में 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. देहरादून विधानसभा परिसर में भी इस मौके पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल और उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने संयुक्तरूप से किया. इस अवसर पर कई शोधकर्ताओं ने अपने विचार रखे और कैंसर पीड़ितों ने भी अपनी आपबीती सुनाई.

तंबाकू निषेध दिवस पर गोष्ठी का आयोजन.

कार्यक्रम के दौरान डॉक्टरों की टीम ने डॉक्यूमेंट्री और प्रेजेंटेशन दिखाकर तंबाकू के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराया. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सिगरेट और बीड़ी का धुआं किसी मजहब और प्रांत को नहीं पहचानता. किसी रिजर्वेशन या राजनीतिक झुकावों को नहीं जानता. ये सबके लिए एक समान ही हानिकारक है. ये मौत को निमंत्रण देने के अलावा कुछ और नहीं करता है. दुर्भाग्यवश इस गलत आदत को स्टेटस सिंबल मानकर अक्सर युवा इसे अपनाते हैं. उन्होंने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सभी से अपील करके हुए इसका सेवन न करने की सलाह दी.

तंबाकू का दुष्परिणाम.

पढ़ें-भू-अधिनियम के जंजाल से मिलेगी राहत, सूबे में होगा रेवेन्यू कोड का गठन

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने अध्यक्ष का पदभार संभालते ही सबसे पहले विधानसभा परिसर को पूरी तरह तम्बाकू फ्री बनाया. वहीं, जब विधानसभा अध्यक्ष से शराब बंदी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वो व्यक्तिगत रूप से नशे के सख्त खिलाफ हैं और वो इन सब से बहुत दूर रहते हैं. बता दें कि गोष्ठी में शामिल होने के लिए देहरादून के कई युवा छात्र-छात्राएं भी पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details