देहरादून: दुनियाभर में 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. देहरादून विधानसभा परिसर में भी इस मौके पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल और उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने संयुक्तरूप से किया. इस अवसर पर कई शोधकर्ताओं ने अपने विचार रखे और कैंसर पीड़ितों ने भी अपनी आपबीती सुनाई.
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टरों की टीम ने डॉक्यूमेंट्री और प्रेजेंटेशन दिखाकर तंबाकू के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराया. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सिगरेट और बीड़ी का धुआं किसी मजहब और प्रांत को नहीं पहचानता. किसी रिजर्वेशन या राजनीतिक झुकावों को नहीं जानता. ये सबके लिए एक समान ही हानिकारक है. ये मौत को निमंत्रण देने के अलावा कुछ और नहीं करता है. दुर्भाग्यवश इस गलत आदत को स्टेटस सिंबल मानकर अक्सर युवा इसे अपनाते हैं. उन्होंने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सभी से अपील करके हुए इसका सेवन न करने की सलाह दी.