डोईवालाःदेहरादून के डोईवाला में रविवार को समाजसेवी व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पिता स्वं मांगेराम अग्रवाल की 20वीं पुण्यतिथि पर विचारगोष्ठी का आयोजन करते हुए उनको याद किया गया. गोष्ठी में प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह, आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी निरंजनी अखाड़ा, एम्स ऋषिकेश निदेशक मीनू सिंह और विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला भी मौजूद रहे.
समाजसेवी स्व. मांगेराम अग्रवाल की 20वीं पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन, राज्यपाल ने की शिरकत - Mangaram Agarwal death anniversary
डोईवाला में दिवंगत समाजसेवी मांगेराम अग्रवाल की 20वीं पुण्यतिथि पर विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया. विचारगोष्ठी में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह ने भी शिरकत की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि कुछ लोग समाजसेवा करके अपनी विशेष पहचान बनाते हैं और जो कार्य समाजसेवी स्व. मांगेराम अग्रवाल करके गए हैं, उन कार्यों के बदौलत उनको 20 साल बाद भी याद किया जा रहा है. आज की पीढ़ी को उनके सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है. वहीं, संबोधन के बाद राज्यपाल ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ मिलकर पौध रोपण भी किया.
ये भी पढ़ेंःडोईवाला: CM धामी ने किया स्वर्गीय मांगेराम अग्रवाल की मूर्ति का अनावरण
वहीं, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनके पिताजी हमेशा गरीबों की मदद करते थे और बड़े त्यौहार भी गरीब बच्चों के बीच ही मनाते थे. उन्होंने गरीब और असहाय लोगों के लिए अनेकों कार्य किए. वह लंबे समय तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े रहे. वह संघ के एक सच्चे सिपाही थे. उनके अंदर देश भक्ति की भावना कूट-कूट के भरी थी. उन्होंने डोईवाला और उसके आसपास कई सरस्वती शिशु मंदिरों की स्थापना भी करवाई. ऐसे में उनके किए गए कार्यों को आज भी याद किया जाता है.
ये भी पढ़ेंःडोईवाला में स्वर्गीय मांगेराम अग्रवाल की स्मृति में बनाया जा रहा पार्क, कैबिनेट मंत्री ने किया शिलान्यास