उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नमामि गंगे पर संगोष्ठी, नदी की स्वच्छता को लेकर दिया संदेश - विकासनगर नमामि गंगे पर संगोष्ठी

नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत विकासनगर डाकपत्थर महाविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरणविद डॉ. अनिल जोशी और विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

नमामि गंगे पर संगोष्ठी
नमामि गंगे पर संगोष्ठी

By

Published : Mar 24, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 10:52 PM IST

विकासनगर: डाकपत्थर महाविद्यालय में नमामि गंगे पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पर्यावरणविद डॉ. अनिल जोशी और क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान मौजूद रहे.

नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत विकासनगर डाकपत्थर महाविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरणविद डॉ. अनिल जोशी और विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. हालांकि, इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री धन सिंह रावत को भी शिरकत करनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए. वहीं, कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने अपने शहर के साथ ही आसपास की नदी को स्वच्छ रखने के लिए लोगों से आह्वान किया.

नमामि गंगे पर संगोष्ठी

ये भी पढ़ें:न मास्क, न दो गज की दूरी, कोरोना को 'दावत' देने की तैयारी पूरी, फिर होगी सख्ती

पर्यावरणविद डॉ. अनिल जोशी ने कहा कि सरकार ने नमामि गंगे अभियान चलाकर गंगा को बचाने की मुहिम शुरू की है, जो एक अच्छी पहल है, लेकिन सरकार और कुछ लोगों के इस मूवमेंट में शामिल होने से यह सफल नहीं होने वाला है. इसके लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. उन्होंने नदियों के घटते जलस्तर और प्रदूषण को लेकर भी चिंता व्यक्त की.

विकासनगर से बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि गंगा तो एक बहाना है, हमें सभी नदियों को बचाना है. हमें सर्वप्रथम घर पर ही स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए, जिससे कि आसपास के कचरे को नदियों में डालने से बचा जा सके और हमें सभी को इस स्वच्छता में भागीदारी करनी चाहिए.

Last Updated : Mar 24, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details