उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक दिवस पर ऋषिकेश में गोष्ठी का आयोजन, 'वसुदैव कुटुंबकम' का दिया संदेश - Minority Day

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर बुधवार को ऋषिकेश में पुलिस ने एक गोष्ठी का आयोजन किया. जहां सभी समुदाय के लोगों को आपस में भाईचारे के साथ रहने और शांति बनाये रखने का संदेश दिया गया.

minority-day
अल्पसंख्यक दिवस पर ऋषिकेश में गोष्ठी का आयोजन

By

Published : Dec 18, 2019, 7:45 PM IST

ऋषिकेश: अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर तीर्थ नगरी में कोतवाली में गोष्ठी का आयोजन किया. इसमें सभी वर्ग के लोगों को भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया.

गोष्ठी में मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अल्पसंख्यक दिवस पूरे देश में मनाया जाता है. इस खास दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य सभी समुदाय, जाति और धर्म के लोगों का आपस में भाईचारा रखने के प्रति जागरुक करना है.

पढ़ें: उत्तराखंड: 79वें पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का लोकसभा अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

गोष्ठी के लिए कोतवाली पहुंचे सभी धर्म, जाति और समुदाय के लोगों ने पुलिस अधिकारियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वे ऋषिकेश के नाम को बिल्कुल भी खराब नहीं होने देंगे. साथ ही शहर में शांती बनाए रखने में अपनी भागीदारी निभाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details