उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

44 कॉलेजों में शुरू होगा सेल्फ व्यवसायिक कोर्स, उच्च शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश - review meeting of higher education department

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को राज्य के 44 महाविद्यालयों में स्वरोजगार परक पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

Self-professional course will start
मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

By

Published : Jul 14, 2021, 10:20 PM IST

देहरादून: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में राज्य के 44 राजकीय महाविद्यालयों में स्वरोजगार परक पाठ्यक्रम संचालित करने का फैसला लिया गया. इसके लिए मंत्री ने अधिकारियों को संबंधित पाठ्यक्रमों का चयन करने और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्धता लेने की प्रकिया शुरू करने के निर्देश दिए. इसके अलावा इसी सत्र से व्यवसायिक कॉलेज पैठाणी तथा मॉडल कॉलेज मीठीबेरी हरिद्वार को शुरू कर दिया जाएगा.

मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को राज्य के 44 महाविद्यालयों में स्वरोजगार परक पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में उच्च शिक्षा के साथ ही युवाओं को स्वरोजगार परक शिक्षा दिया जाना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें:रोडवेज की आज रात की हड़ताल सुबह से ही हो गई शुरू, टनकपुर में हुई नारेबाजी

धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में साधन संपन्न 44 राजकीय महाविद्यालयों को चिन्हित कर रोजगार परक पाठ्यक्रम चलाने के निर्णय लिया गया है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को शीघ्र स्वरोजगार पाठ्यक्रम का चयन कर सिलेबस तैयार करने को कहा है. साथ ही श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्धता लेने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

समीक्षा बैठक में मंत्री ने विकासखंड स्तर पर प्रस्तावित एक दर्जन नए महाविद्यालयों का प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजने के निदेशालय के अधिकारियों को निर्देश दिए. रूसा के अंतर्गत विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निर्माण की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को लेटलतीफी वाले संस्थानों को भविष्य में धनराशि आवंटिन न करने के निर्देश दिए.

बैठक में विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में लंबे समय से रिक्त चल रहे शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर पदों को न भरे जाने की स्थिति में संबंधित संस्थानों के विरूद्ध शासन को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details