उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की कवायद, स्वरोजगार की दी जानकारी - महिलाओं को स्वरोजगार के लिए जागरूक

मसूरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिला समूहों को स्वरोजगार के बारे में जानकारी दी गई. मिशन के तहत मसूरी शहर की 11 महिला समूहों को इसमें शामिल किया गया है. महिलाओं को स्वरोजगार के लिए जागरूक किया गया.

Mussoorie
मसूरी

By

Published : Mar 26, 2021, 9:35 AM IST

Updated : Mar 26, 2021, 10:12 AM IST

मसूरीःपर्यटन नगरी मसूरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिला समूहों को स्वरोजगार के बारे में जानकारी दी गई. देहरादून से आए सिटी मिशन मैनेजर विजय नेगी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए जागरूक किया जा रहा है. महिला समूहों द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट से अनुबंध किया जा रहा है. स्थानीय स्तर पर भी उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराया जाएगा. मिशन के तहत मसूरी शहर की 11 महिला समूहों को इसमें शामिल किया गया है. इन्हें रोजगार से संबंधित जानकारी के साथ ही स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

मसूरी की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की कवायद

ये भी पढ़ेंः चिपको आंदोलन @48: महिलाओं ने पेड़ों से लिपटकर की थी जंगल की रक्षा, केंद्र को देना पड़ा था दखल

कार्यक्रम में धात्री संस्था की ओर से बनाए गए उत्पाद जैसे गोबर से बनाई गई मूर्तियां, अगरबत्ती, गमले, दीप एवं घराट के आटे के साथ ही बुरांश के जूस के बारे में भी जानकारी दी गई. मसूरी वन प्रभाग गाड़ रेंज की रेंजर मेधावी कीर्ति ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र में कई महिला समूहों को जोड़कर उत्पाद बनाए हैं. इनकी लगातार बाजार में मांग बढ़ती जा रही है. इससे स्थानीय महिलाओं को भी रोजगार के साथ ही आर्थिक रूप से भी सहायता मिल रही है.

Last Updated : Mar 26, 2021, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details