उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यातायात व्यवस्था नियंत्रण करने की कवायद तेज, 13 ट्रैफिक इंस्पेक्टरों की चयन प्रक्रिया शुरू

राज्यभर में 21 ट्रैफिक इंस्पेक्टर (TI) पद प्रस्तावित है. वर्तमान समय में 8 ट्रैफिक इंस्पेक्टर पहले से TI पद में नियुक्त हैं. ऐसे में रिक्त चल रहे 13 ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पदों में चयन प्रक्रिया इन दिनों पुलिस मुख्यालय स्थित ट्रैफिक निदेशालय स्तर पर चल रही है.

Selection process of 13 traffic inspectors started in Uttarakhand
13 ट्रैफिक इंस्पेक्टरों की चयन प्रक्रिया शुरू

By

Published : Jan 7, 2021, 7:40 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 10:25 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में सड़क यातायात व्यवस्था कंट्रोल करने की दिशा में नए ट्रैफिक इंस्पेक्टर (TI) चयन प्रक्रिया पुलिस मुख्यालय स्तर पर शुरू कर दी गई है. गुरुवार को प्रदेशभर से आवेदन करने वाले 15 कंपनी कमांडर (दल नायक) TI पद के लिए पुलिस हेड क्वार्टर में हाज़िर हुए. इस दौरान एडीजी पीवीके प्रसाद और ट्रैफिक निदेशक डीआईजी केवल खुराना द्वारा सभी 15 दल-नायकों का TI (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) पद चयन प्रक्रिया के तहत नियमानुसार साक्षात्कार (इंटरव्यू) लिया गया.

यातायात व्यवस्था नियंत्रण करने की कवायद तेज


जानकारी के अनुसार इंटरव्यू प्रक्रिया पूरा होने के साथ ही अन्य तरह की औपचारिकता मुकम्मल करने के बाद अगले 1 से 2 दिनों में ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) का चयन कर शीघ्र ही उनकी नियुक्ति संबंधित जिलों में की जाएगी.

ये भी पढ़ें-नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की अब हर महीने होगी बैठक, दिल्ली-दून राजमार्ग पर 16 किमी निर्माण को मंजूरी

बता दें कि लंबे समय से राज्य में सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ने और ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने के चलते ट्रैफिक इंस्पेक्टर TI रिक्त नियुक्तियों को भरने की कवायद चल रही थी. ऐसे में आखिरकार राज्य में रिक्त चल रहे TI ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पदों को भरने की कवायद इन दिनों जोरों पर है.

ये भी पढ़ें-पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित

टीआई पद के लिए नियमानुसार मुख्य विषयों अनिवार्यता ज़रूरी
जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक इंस्पेक्टर (TI) पद पर चयन प्रक्रिया में नियमानुसार कई मुख्य विषयों पर अनिवार्यता होना आवश्यक हैं. टीआई पद के लिए सबसे पहले आवेदन का अपने इकाई में 3 वर्ष दल नायक( कंपनी कमांडर ) का सेवा अनिवार्य जरूरी है. वहीं, दूसरी ओर आवेदक का यातायात में प्रशिक्षण प्राप्त और ट्रैफिक कंट्रोल अनुभव के लिए भी वर्षों का अनुभव होना अनिवार्य है. वहीं, टीआई चयन पद के लिए इस बात पर भी ध्यान दिया जाता है कि दल नायक अपने सेवाकाल में किसी तरह की छवि से दागदार न हो. इतना ही नहीं फिजिकल और मेडिकल फिट होने के साथ ही ट्रैफिक जन सेवा में उसकी पकड़ होना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें-ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन

उत्तराखंड में 13 रिक्त ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पदों पर होनी हैं नियुक्ति
जानकारी के अनुसार राज्यभर में 21 ट्रैफिक इंस्पेक्टर (TI) पद प्रस्तावित है. वर्तमान समय में 8 ट्रैफिक इंस्पेक्टर पहले से TI पद में नियुक्त हैं. ऐसे में रिक्त चल रहे 13 ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पदों में चयन प्रक्रिया इन दिनों पुलिस मुख्यालय स्थित ट्रैफिक निदेशालय स्तर पर चल रही है. निदेशालय के मुताबिक शीघ्र ही रिक्त चल रहे TI पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी कर आवश्यकता अनुसार अलग-अलग जनपदों में ट्रैफिक इंस्पेक्टर की नियुक्ति की जाएगी.

Last Updated : Jan 7, 2021, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details