डोईवाला:लंबे समय से डोईवाला में स्थाई कोर्ट और फायर स्टेशन के लिए जमीन की तलाश की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है. वन विभाग से जमीन ट्रांसफर होने के बाद कोर्ट और फायर स्टेशन बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. स्थाई कोर्ट के बनने से डोईवाला की जनता को कोर्ट संबंधी कार्य के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
दरअसल, बार एसोसिएशन डोईवाला के अध्यक्ष अजय बहुगुणा ने सीएम तीरथ सिंह रावत से मिलकर वकीलों की समस्या बताई थी. जिसके बाद सीएम के निर्देश पर डोईवाला में स्थाई कोर्ट के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया था.
कोर्ट और फायर स्टेशन के लिए जमीन चयनित. ये भी पढ़ें: प्रदेश में 17 दरोगाओं के तबादले, यहां पढ़ें लिस्ट
अजय बहुगुणा ने बताया कि 12 जून को डिस्ट्रिक्ट जज देहरादून प्रदीप पंत और सिविल जज जूनियर डिवीजन मीनाक्षी दुबे, उपजिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान और तहसील की टीम ने मौके पर जाकर जमीन का मौका मुआयना किया.
ये भी पढ़ें: LT सहायक शिक्षक पर 'सरकार' मेहरबान, नियमों को ताक पर रख बनाया सहायक कुलसचिव
बार एसोसिएशन डोईवाला के अध्यक्ष ने बताया कि नई तहसील के सामने की जमीन को न्यायालय भवन और फायर स्टेशन के लिए चिन्हित कर ली गई है. वहीं उपजिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि भानियावाला में नई तहसील के सामने प्वाइंट 95 हेक्टेयर ज्यूडिशरी के लिए और प्वांइट 95 फायर स्टेशन के लिए जमीन का चयन किया गया है. वन विभाग द्वारा जमीन ट्रांसफर करने के बाद दोनों भवनों का निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.