देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद से आज राजेश कुमार कुंवर सेवानिवृत्त हो गए. जिसके बाद सीमा जौनसारी को अग्रिम आदेशों तक माध्यमिक शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है.
शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी राकेश कुमार कुंवर को आज रिटायरमेंट मिलने के बाद सीमा जौनसारी को अगले आदेश तक माध्यमिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि सीमा जौनसारी वर्तमान में अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण की निदेशक हैं. इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने उन्हें अग्रिम आदेश तक निदेशक, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया है.
सीमा जौनसारी को मिला माध्यमिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार जिसको लेकर शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने आदेश भी जारी कर दिया गया है. आज शिक्षा निदेशालय में आरके कुंवर के सेवानिवृत्त होने पर विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और शिक्षा सचिव रविनाथ रमन भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:Budget Expectations 2023: उत्तराखंड के लोगों को निर्मला सीतारमण के बजट से हैं यह उम्मीदें
बता दे कि उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा के निदेशक राकेश कुमार कुंवर के कार्यकाल का समय 31 जनवरी 2023 को पूरा हो गया. आज आरके कुवंर सेवानिवृत्त हो गए. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से सीमा जौनसारी, निदेशक,अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण को उनके वर्तमान पदभार के साथ अग्रिम आदेशों तक निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है. इस प्रभार के लिए सीमा जौनसारी को कोई अतिरिक्त वेतन/भत्ते देय नहीं होगा.