उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीपावली में आग की घटनाओं को देखते हुए वन विभाग ने जारी किया अलर्ट - dehradun forest department alert news

दीपावली में आग की घटनाओं को देखते हुए फायर वॉचर की आवश्यकता होने पर रेंज अधिकारियों को डिमांड भेजने को कहा गया है. देहरादून डिविजन में भी आग की घटनाओं को लेकर रेंजरों को अलर्ट जारी किया गया है.

alert regarding fire dehradun updates
आग की घटनाओं को लेकर अलर्ट.

By

Published : Nov 9, 2020, 12:12 PM IST

देहरादून: दीपावली में आग की घटनाओं को देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. इसके लिए सभी रेंज अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. अगर फायर वॉचर की जरूरत है तो सभी रेंज अधिकारियों को डिमांड भेजने को कहा गया है. डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि इस बार बारिश ना होने के कारण आग की संभावना ज्यादा है. मुख्यमंत्री ने भी समीक्षा बैठक में जंगलों की आग को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

आग की घटनाओं को लेकर अलर्ट.

डीएफओ ने बताया की इस बार फायर सीजन की बात करें तो खासकर हमारे पहाड़ी जनपदों में आग के मामले सामने आ रहे हैं. उसको लेकर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की थी तो उसमें कहा गया था कि कारगर कदम अभी से उठा लेने चाहिए. इसको लेकर देहरादून डिविजन में भी आग की घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. रेंजरों को आदेश जारी किए गए हैं कि जंगलों में चौकसी बरती जाए. कोई अगर गाड़ी रोक कर जंगल के आसपास आग लगाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

यह भी पढे़ं-MLA महेश नेगी की बढ़ी मुश्किल, नैनीताल-हल्द्वानी में भी मिले अहम सबूत

इसके अलावा फायर सीजन 15 फरवरी से शुरू होता है उसको लेकर हमने प्री फायर सीजन के लिए फायर प्लान बनाने के लिए सभी रेंजों को पत्र भेज दिया है ताकि समय से पूरा प्लान बना लिया जाये. डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि चीफ गढ़वाल से निर्देश मिले हैं कि कोई अगर फायर की घटना संज्ञान में आती है तो उसको लेकर पूरी तैयारी कर ली जाए अगर फायर वॉचर भी रखने हैं तो डिमांड है तो सभी रेंजर अनुमति ले सकते हैं. जैसा ही रेंजों से हमें डिमांड प्राप्त होती है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. हमारी तरफ से पूरी तरह से अलर्ट है. साथ ही मुख्यालय से भी व्हट्सएप अलर्ट मिलने शुरू हो गए हैं, जिसकी हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं कि कहां पर आग लग रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details