देहरादून: दीपावली में आग की घटनाओं को देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. इसके लिए सभी रेंज अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. अगर फायर वॉचर की जरूरत है तो सभी रेंज अधिकारियों को डिमांड भेजने को कहा गया है. डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि इस बार बारिश ना होने के कारण आग की संभावना ज्यादा है. मुख्यमंत्री ने भी समीक्षा बैठक में जंगलों की आग को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
डीएफओ ने बताया की इस बार फायर सीजन की बात करें तो खासकर हमारे पहाड़ी जनपदों में आग के मामले सामने आ रहे हैं. उसको लेकर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की थी तो उसमें कहा गया था कि कारगर कदम अभी से उठा लेने चाहिए. इसको लेकर देहरादून डिविजन में भी आग की घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. रेंजरों को आदेश जारी किए गए हैं कि जंगलों में चौकसी बरती जाए. कोई अगर गाड़ी रोक कर जंगल के आसपास आग लगाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.