देहरादून/हल्द्वानी/खटीमा: 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. प्रदेश भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी शहरों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. नेपाल की सीमा से लगे जिलों में भी विशेष चौकसी बरती जा रही है.
देहरादून एसएसपी ने की बैठक. देहरादून में एसएसपी ने की बैठक
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक को लेकर सोमवार को देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने एसपी सिटी और नगर क्षेत्र के सभी क्षेत्राधिकारियों (सीओ) के साथ बैठक की. बैठक में एसएसपी ने परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने वाले विशिष्ट महानुभावों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. साथ ही पार्किंग आदि की व्यववस्था को लेकर भी जानकारी ली. इस दौरान एसएसपी ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
पढ़ें- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल, CM ने दी बधाई, 'बातें कम-काम ज्यादा' का दिया मंत्र
नैनीताल पुलिस भी अलर्ट
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों को लेकर नैनीताल पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है. नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले के बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ताकि जिले में कोई भी असामाजिक तत्व प्रवेश न कर सके. बाहर से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. अभिसूचना इकाई को भी सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिले की सीमा पर स्थित थाना प्रभारियों को कहा गया है कि वह बॉर्डर पर आने वाले वाहनों की सख्ती के साथ चेकिंग करें. साथ ही होटल और धर्मशाला में रुकने वाले लोगों के भी सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है.
नेपाल बॉर्डर पर सख्त पहरा
गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड के सीमांत जनपद चंपावत में सुरक्षा बलों के साथ खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है. टनकपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया कि सीमा पर होने वाली हर हरकत पर खुफिया एजेंसियों की पैनी नजर है.