ईद को लेकर देहरादून में पुख्ता किये गये सुरक्षा इंतजामात देहरादून: ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय द्वारा ईदगाहों में नमाज अदा की जाती है. जिसके मद्देनजर जनपद देहरादून के नगर और देहात क्षेत्र में सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. ईद के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों में सीएलजी मेंबर्स की मीटिंग आयोजित की गयी है. जिसमें सभी से आपसी सदभाव व सौहार्द से ईद मनाने की अपील की गई है. साथ ही ईद के अवसर पर शहर क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 7 बजे से नमाज की समाप्ति तक ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. ड्यूटी और बैरियर प्वाइंट घंटाघर चौक,बिन्दाल चौक,किशन नगर चौक,बल्लूपुर चौक,कौलागढ़ चौक,टर्नर रोड,सुभाष नगर तिराहा,चन्द्रबनी चौक रहेंगे.
बिन्दाल ईदगाह के लिए ट्रैफिक प्लान
- घंटाघर से चकराता रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा.
- दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए कैंट व बल्लुपूर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. वाहन राजपुर रोड न्यू कैंट रोड से होते हुए बल्लुपूर की ओर जा सकेंगे.
- किशन नगर चौक से शहर की तरफ आने वाले यातायात को कैंट और कौलागढ़ होते हुए दिलाराम और बल्लूपुर चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.
- बल्लूपुर पर बैरियर लगाकर बल्लूपुर से शहर की ओर जाने वाले यातायात को कैंट या बल्लीवाला चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.
क्लेमनटाउन ईदगाह के लिए ट्रैफिक प्लान
- सहारनपुर और दिल्ली मार्ग से आने वाले यातायात को चन्द्रमणि मोड से वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट की ओर डायवर्ट किया जायेगा. जहां से यातायात जीएमएस रोड शिमला बाई पास की ओर से आईएसबीटी की तरफ संचालित किया जायेगा.
- आईएसबीटी से सहारनपुर और दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले यातायात को टर्नर रोड से थाना क्लेमेंटाउन होते हुए वाया सुभाष नगर से दिल्ली और सहारनपुर की ओर भेजा जायेगा.
- सभी प्रकार के भारी वाहन सेल टैक्स और आरटीओ चेक पोस्ट पर सड़क के किनारे रोक दिये जाएंगे. रिस्पना से जाने वाले भारी वाहन(ट्रक) को पुरानी बाईपास चौकी के पास रोक दिया जायेगा.
डायवर्ट प्वाइंट पर यातायात डायवर्ट नमाज शुरू होने से समाप्ति तक किया जाएगा. नमाज समाप्ति पर यातायात का संचालन सामान्य कर दिया जायेगा. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया शनिवार को होने वाली ईद के मद्देनजर जनपद स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली गई है. सभी थाना और चौकी स्तर पर पीस कमेटी के साथ बैठक आयोजित की जा चुकी है. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे जनपद को दो सुपर जोन 8 जोन और 21 सेक्टर सहित 46 सब सेक्टर में विभाजित किया गया है. जोन में प्रभारी क्षेत्राधिकारी स्तर, सेक्टर में निरीक्षक,थानाध्यक्ष और सब सेक्टर में उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. ईद के के दौरान सभी प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियों, हल्का प्रभारी और बीट कांस्टेबल को अपने अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सुबह के समय ईदगाहों में काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईद की नमाज अदा किए जाने के मद्देनजर ईदगाहों के आसपास आवश्यकता के अनुसार ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. जिससे लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो.