देहरादूनः आगामी 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है. इसी क्रम में रायपुर में स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में भी काउंटिंग की जाएगी. मतगणना स्थल की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना स्थल पर तीन घेरे की सुरक्षा में मतगणना होगी. जिनमें पैरा मिल्ट्री फोर्स, आईटीबीपी, बीएएसएफ, राज्य पुलिस और जिला पुलिस को तैनात किया गया है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे से कड़ी निगरानी की जाएगी. उधर, पुलिस ने स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट के साथ पार्किंग का प्लान भी बनाया है.
रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मतगणना के दिन किसी भी तरह की कोई चूक ना हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं. निर्वाचन आयोग ने मतगणना स्थल को सुरक्षा के मद्देनजर तीन घेरे में रखा है. जिससे मतगणना स्थल पर किसी भी तरह की कोई अनहोनी ना हो. साथ ही मतगणना स्थल के अंदर और बाहर सभी जगह करीब 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.